नवादा : रजौली थाना क्षेत्र में इंटरनेट मीडिया पर एक गाने को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। स्थानीय युवक द्वारा रिकॉर्ड किए गए गाने में कथित तौर पर एक अनुसूचित समुदाय की महिलाओं के विरुद्ध अपमानजनक और अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया गया है। जिसके खिलाफ अनुसूचित समाज के लोगों में आक्रोश है। इस संबंध में लक्ष्मीबिगहा निवासी अखिलेश कुमार ने थाना में आवेदन देकर संबंधित गायक के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।
आरोप है कि 29 जून को उक्त व्यक्ति ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किए गए एक गीत को इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किया जिसमें जानबूझकर एक वंचित वर्ग की महिलाओं को निशाना बनाते हुए अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया है। आरोप है कि इस प्रकार के गीतों से सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंचती है और समुदाय विशेष की छवि को धूमिल किया जाता है। उक्त वीडियो को वायरल करने के पीछे महिलाओं को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने और जातीय विद्वेष फैलाने की मंशा बताई गई है।
आवेदन में वीडियो बनाने वाले युवक का नाम, पता और मोबाइल नंबर दिया गया है। इसमें उल्लेख है कि जिस नंबर से वीडियो वायरल हुआ, वह जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के भलुआ गांव के विजय यादव के पुत्र गायक सिंटू दिलदार यादव हैं। कहा गया है, कि इस गाने से संबंधित लेखक व अन्य जो भी लोग हैं सभी के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
इस संबंध में आवेदन में दर्ज मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की, तो रिंग हुई लेकिन बाद में कॉल काट दी गई। ऐसे में गायक पक्ष से बात नहीं हो सकी। पीड़ित पक्ष की मांग है कि प्रशासन इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वीडियो बनाने और प्रचारित करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करे।
इस बावत थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है।
भईया जी की रिपोर्ट