प्रभारी मंत्री ने किया सहकारिता विभाग की समीक्षा, दो गोदामों का किया शिलान्यास
नवादा : जिला अतिथि गृह में सहकारिता मंत्र-सह- पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग-सह-प्रभारी मंत्री डॉ० प्रेम कुमार की अध्यक्षता में सहकारिता विभाग द्वारा संचालित विमिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों सहित विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक जिला के क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ की यंत्रणा मंत्री द्वारा धान अधिप्राप्ति, गेहूं अधिप्रापित, कृषि सं यंत्र योजना, फसल सहायता योजना, पैक्स कम्यूटरीकरण योजना, सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कायों की समीक्षा की गईं। मंत्री द्वारा जिलान्तर्गत 100 एम०टी0 के क्षमता वालें 02 स्वीकृत गोदामों (अकबरपुर व्यापार मंडल एवं सिरदला व्यापार मंडल) का शिालान्यास किया गया।
आशुतोष कुमार वर्मा, जिला पदाधिकारी महोदय ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को सीएमआर की आपूर्ति, पैक्स कंप्यूटरीकरण योजना एवं सहकारिता विभाग की अन्य योजनाओं पर तीव्रता से काम करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया। मौके पर विभा देवी, विधायिका नवादा, अरुणा देवी, विधायिका वारिसलीगंज, नीतू कुमारी, विधायिका हिसुआ, अशोक कुमार, विधान परिषद सदस्य नवादा, प्रकाशवीर, विधायक रजौली, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सहित अन्य जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
सदर अस्पताल का देर रात निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, कुव्यवस्था देख भड़के, अधिकारियों की लगाई क्लास
नवादा : जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार देर रात सोमवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया।उन्होंने अस्पताल की कुब्यवस्था देखकर भड़क गए और जमकर अधिकारियों को सुनाई खरीखोटी। अस्पताल के सभी हिस्सों में गंदगी देखकर मंत्री भड़क गए, जिसके बाद अधिकारियों को उन्होंने खूब सुनाया। मंत्री क़ो अचानक सदर अस्पताल पहुंच जाने पर अस्पताल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में अफरातफरी मच गयी। अपै -अपनी ड्यूटी पर विराजमान होने भागते नजर आए।
डॉ. प्रेम कुमार ने सदर अस्पताल पहुंचते ही सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड पहुंचे जहां उन्होंने इधर-उधर गंदगी देखकर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर से सवाल पूछा और कहा ऐसी स्थिति में मरीजों क़ो कैसे स्वच्छ तरीके से उपचार होगा। उन्होंने डॉक्टर चैम्बर के बाहर पानी जमा देखकर खूब बिगड़े, बोले इस तरह स्थिति नारकीय बनाकर रखेंगे तो मरीज कैसे आएंगे।
सदर अस्पताल की कई खामियों को देखकर उन्होंने मौके पर मौजूद डीएम आशुतोष कुमार वर्मा को आदेश दिया कि जल्द से जल्द वह अस्पताल का निरीक्षण कर त्रुटियों को निकाले और इसमें जो कर्मी की लापरवाही निकलती है, उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करें। निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी वार्ड में कई पंखे खराब मिले जिसे देख वे काफी नाराज हुए, जिसे अविलंब ठीक कराने का लिए आदेश दिया।
मौके पर मौजूद अस्पताल में भर्ती कई मरीजों से मिले और उनका खैरियत पूछा। उन्होंने अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे जाना। निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि आज हम इस सदर अस्पताल का निरीक्षण कर रहे हैं और बहुत जल्द वह फिर से इस अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। अगर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो हम कड़े कदम उठाएंगे। मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने अस्पताल के अधिकारियों को अस्पताल की कुव्यवस्था क़ो पुरी तरह से ठीक और सुसज्जित करने के लिए एक सप्ताह का मौका दिया और कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर अस्पताल का व्यवस्था को ठीक नहीं किया तो कार्रवाई सुनिश्चित है। अस्पताल में गंदगी क़ो दूर करें और मरीजों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हर जरूरतों क़ो पुरी करें।
75 वें वन महोत्सव के मौके पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
नवादा : 75वें वन महोत्सव के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन प्रभारी मंत्री प्रेम कुमार ने किया। वन महोत्सव के मौके पर मनरेगा योजना के तहत जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में सोमवार को पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया। मुख्य कार्यक्रम नवादा के खरीदी बिगहा स्थित बालिका विद्यालय भवन सभागार में आयोजित किया गया।
संतुलित पर्यावरण के लिए लगाए पौधे
मौके विधायिका विभा देवी, डीएम आशुतोष कुमार वर्मा और अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प लिया। प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण आवश्यक है। पौधे से जहां धरती पर हरियाली रहती है, वहीं शुद्ध हवा मिलती है और पर्यावरण भी संतुलित रहता है।
09 लाख पौधा लगाने का लक्ष्य
प्रेम कुमार ने कहा 75वां वन महोत्सव हमलोग मना रहे हैं ,जिसमें 09 लाख पौधा लगाने का लक्ष्य है। पौधारोपण कर धरा को हरा भरा रखना है। उन्होंने कहा पौधे की महत्ता को समझना होगा, जीवन जीने के लिए पौधा अवश्य लगाने के लिए आगे आना होगा। पर्यावरण को संतुलित रखने में पौधरोपण अति आवश्यक है। प्रचंड गर्मी से जन जीवन प्रभावित हो रहा है, वृक्ष के अभाव में मानसून पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
ऐसे में हर मनुष्य को चाहिए अपने गांव, बाग बगीचे, सड़क किनारे, निजी भूमि, सरकारी भूमि पर अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करें। अभियान के तहत अपने मां के नाम पर सभी व्यक्ति को एक पौधा लगाना है, जिसमें सभी इमारती, फलदार पौधे लगा सकते हैं। जिले के विभिन्न प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में एक यूनिट पौधारोपण कराना है, जिसमें दो सौ पौधे लगाया जाएगा।
भईया जी की रिपोर्ट