नवादा : जिले के वैसे लोग जिन्हें न्यायालय में उपस्थित होना है उनके लिए महत्वपूर्ण सूचना है। मुहर्रम को ले न्यायालय का कार्य सोमवार को बाधित नहीं रहेगा। यानी कि सोमवार को न्यायालय का कार्य संपन्न होगा। ऐसे में नहीं आने वालों का जमानत रद्द हो सकता है।
इससे संबंधित आदेश निर्गत किये गये हैं। आदेश की प्रति सभी अधिवक्ताओं को उपलब्ध कराई गई है। फलत: जिनकी न्यायालय में सोमवार को हाजिर होना है वे अपने निर्धारित समय पर उपस्थित अवश्य रहें अन्यथा उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
भईया जी की रिपोर्ट