नवादा : सदर विधायक विभा देवी के निर्देश पर श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा नवादा विधान सभा क्षेत्र के सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक ट्रस्ट कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण कार्य में कार्यकर्ताओं की भूमिका पर गंभीर चर्चा की गई। विधायक विभा देवी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को समाज का सच्चा प्रहरी बताते हुए कहा कि मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण कार्य में हम सभी को बढ़ चढ़कर सहयोग करना चाहिए ताकि एक भी योग्य मतदाता का नाम सूची से बाहर न हो सके।
इसके लिए प्रत्येक बूथ तक कार्यकर्ताओं की पहुँच अनिवार्य है। उन्होंने उपस्थित प्रत्येक लोगों से अपील की कि अपने अपने पंचायत के प्रत्येक गांवों से कम से कम दो लोगों को ट्रस्ट के अधिकारीयों के साथ जोड़ दें ताकि किसी भी परेशानियों को साझा कर उसका निराकरण तत्काल किया जा सके। सभी कार्यकर्ता संबंधित बीएलओ के संपर्क में रहकर पुनर्निरीक्षण कार्य को तीब्रता प्रदान कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकती है। विधायक ने कहा कि इस कार्य में अगर कोई आर्थिक बाधा आती है तो मैं स्वयं ट्रस्ट को आर्थिक सहयोग करने के लिए तैयार हूँ। ट्रस्ट के अधिकारीयों ने विधायक को आश्वस्त करते हुए कहा कि नवादा विधान सभा क्षेत्र में मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण के लिए हमारे सभी कार्यकर्ता क्षेत्र में उतर चुके हैं और समाज के बौद्धिक युवाओं को साथ लेकर घर-घर तक दस्तक देना प्रारंभ हो गया है।
प्रथम चरण में वैसे मतदाताओं को प्राथमिकता दी जा रही है जिनके पास आवश्यक दस्तावेज होने की संभावना कम है । ऐसे लोगों को दस्तावेज बनाने में ट्रस्ट के द्वारा भरपूर सहयोग किया जा रहा है। क्षेत्रीय कार्यकारी पदाधिकारी ने बताया कि ट्रस्ट कार्यालय में जातीय आवासीय प्रमाणपत्र के लिए मुफ़्त ऑनलाइन की सुविधा मौजूद है जिसका लाभ कोई भी मतदाता उठा सकते हैं। बैठक में तौकीर शहंशाह, अरुण कुमार, देवनंदन यादव, सुरेन्द्र यादव, अजय कुमार, अमित कुमार, शालो यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
भईया जी की रिपोर्ट