नवादा : जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव का गौरव कुमार निराला ने डोभरा पर के रहने वाली प्रतिभा कुमारी से 2017 में प्रेम-विवाह किया था। शादी के बाद से ही गौरव के परिवार वालों द्वारा मारपीट, गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी देकर घर से बाहर निकाल दिया। गौरव कुमार ने अपने परिवार के साथ शहर के डोभरा पर स्थित किराए के मकान में रहकर अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहा है।
कई बार हमारे परिवार के साथ की गई गाली-गलौज और जान से मारने की दी धमकी –
गौरव निराला ने बताया कि भाई सौरभ कुमार निराला, वैभव कुमार निराला, मोहिनी कुमारी, मधु कुमारी एवं मां सुनीता कुमारी के द्वारा हम लोगों के साथ मारपीट एवं गाली- गलौज कर परिवार को जान मारने की धमकी देते हुए कई बार जानलेवा हमला किया। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार के द्वारा हमारा जमीन जायदाद नहीं दिया जा रहा है। कारण यह है कि मैं अंतर जातीय विवाह किया हूं। जिससे मेरा परिवार नाखुश है और मुझे मेरे जमीन से बेदखल कर दिया गया है। उन्होंने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
भईया जी की रिपोर्ट