नवादा : पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के निर्देश पर पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में गठित वारिसलीगंज थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा तथा पुलिस बल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कुटरी ग्राम के पश्चिम आम बगीचा के पास छापामारी कर 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से 8 एंड्रॉयड मोबाइल, 4 कीपैड एवं 37 पन्ना का कस्टमर डाटा बरामद किया गया। अपराधियों से पूछताछ करने पर पता चला कि ये लोग बजाज फाइनेंस एवं अन्य कम्पनियों के नाम पर ऋण देने के नाम पर ग्राहकों को प्राप्त कस्टमर डाटा से ठगी का कारोबार करते हैं।
कस्टमर डाटा शीट में ग्राहक का मोबाइल नंबर, नाम, पता आदि के बारे जानकारी अंकित रहता है। इन मोबाईल नंबर पर ये लोग संपर्क कर लोन देने के नाम पर ठगी का काम करते हैं। घटनास्थल के पास से बरामद मोबाईल में 3 मोबाईल नम्बर फर्जी पाये गये है। फर्जी मोबाईल नम्बर में दो नम्बरों का साईबर से संबंधित ठगी शिकायत साईबर पर भी दर्ज पाया गया है। मौके पर से भागे अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को ले लगातार छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम-पता निम्न प्रकार है :-
1. युवराज कुमार पाण्डेय, उम्र-22 वर्ष, पे० गोपाल कुमार पाण्डेय, सा०-ससंबा थाना-सकुराबाद जिला-जहानाबाद वर्तमान सा०-गोड़ापर, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा.
2. संतोष कुमार, उम्र-19 वर्ष, पे०-श्रवण कुमार, सा०- अस्थाना, धाना-शेखोपुर सराय, जिला-शेखपुरा, वर्तमान
सा०-गोड़ापर, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा.
3. रौशन कुमार, उम्र-20 वर्ष, पे०-अशोक प्रसाद, सा०- गोड़ापर, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा.
4. छोटू कुमार, उम्र-20 वर्ष, पे० -स्व० सत्येंद्र प्रसाद, सा०-गोड़ापर, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा.
5. रौशन कुमार, उम्र-20 वर्ष, पे०-प्रमोद पंडित, सा०- गोड़ापर, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा.
6. दिवाकर कुमार, उम्र-23 वर्ष, पे०-कौशलेस प्रसाद, सा०-गोड़ापर, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा।
भईया जी की रिपोर्ट