नवादा : जिले में 72 पदों पर त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव होंगे। आगामी 09 जुलाई को इसके लिए मतदान संपन्न कराया जायेगा। 11 जुलाई को मतगणना होगी और परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन की मुस्तैदी जारी है। फिहलाल आदर्श आचार संहिता लागू है। इसको लेकर उम्मीदवारों के प्रचार पर कड़ी निगरानी जारी है। विगत कई महीनों से जिले की विभिन्न पंचायतों के भिन्न-भिन्न पद रिक्त चल रहे थे। इस कारण संबंधित पंचायतों में विकास संबंधी कार्य प्रभावित हो रहे थे। पंचायतों के रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारी परवान पर है।
उपचुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने 09 जून के जरिए अधिसूचना जारी कर दिया था। जिले में 72 पदों पर उपचुनाव होंगे। इसमें 03 मुखिया पद, 02 पंचायत समिति पद व 18 वार्ड सदस्य पद समेत 49 ग्राम कचहरी पंच के पद शामिल हैं। इस बार पंचायत चुनाव ईवीएम से होगा। संबंधित बूथों पर निर्धारित अवधि में मतदान होंगे, जबकि संबंधित निर्वाची पदाधिकारी द्वारा मतगणना संबंधित कार्य प्रखंड मुख्यालय में कराया जाएगा।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी नवीन कुमार पांडेय ने बताया कि 09 जून को चुनाव संबंधी अधिघोषणा के बाद पंचायत उप निर्वाचन को लेकर तिथि घोषित कर दिया गया था, जिसके तहत प्रपत्र पांच में सूचना का प्रकाशन 13 जून को हुआ। नामांकन प्राप्त करने की तिथि 14 जून से 20 जून तक रही। संवीक्षा की तिथि 21 जून से 23 जून तक रही जबकि अभ्यर्थिता वापसी तिथि 24 जून से 25 जून तक निर्धारित रही। नाम वापसी के बाद अभ्यर्थी का सूची प्रकाशन तथा प्रतीक आवंटन 26 जून को किया गया। जिसके बाद प्रचार परवान पर है। मतदान की तिथि 09 जुलाई को सुबह 07 बजे से लेकर शाम 05 बजे तय है। मतदान के बाद 11 जुलाई को मतगणना होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे।
नवादा सदर प्रखंड में एक मुखिया व दो वार्ड सदस्य पद का होगा चुनाव
सदर प्रखंड की झुनाठी पंचायत में मुखिया पद के लिए उपचुनाव होंगे। सदर प्रखंड बीडीओ ने बताया कि सदर प्रखंड की झुनाठी पंचायत में मुखिया प्रत्याशी के लिए चुनाव कराया जाएगा। वहीं, 11 जुलाई को मतगणना करायी जाएगी। झुनाठी पंचायत के मुखिया के निधन के बाद कई महीनों से यह सीट खाली पड़ा था। इस को लेकर ही 09 जुलाई को झुनाठी पंचायत के मुखिया पद के लिए मतदान कराया जाएगा। जबकि समाय पंचायत के वार्ड 03 और भगवानपुर के वार्ड 12 के एक-एक पद लिए भी उपचुनाव कराए जाएंगे। चुनाव की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन तत्परता से जुटा है।
हिसुआ में रिक्त रहे दोनों पदों पर हुआ निर्विरोध निर्वाचन
त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के दौरान हिसुआ प्रखंड क्षेत्र में मतदान नहीं होगा क्योंकि यहां रिक्त रहे दोनों पदों पर निर्विरोध चयन हो चुका है। प्रखंड निर्वाचि पदाधिकारी सह बीडीओ देवानंद कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के वक्त कैथिर पंचायत के वार्ड नंबर 03 में वार्ड सदस्य का पद खाली था। वहीं, चितरघट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 09 में ग्राम कचहरी के पंच का पद खाली था। मात्र एक-एक अभ्यर्थी द्वारा नामांकन कराए जाने के बाद उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा बाद में होगी। कैथिर पंचायत के वार्ड नंबर 03 से श्रीरामपुर टोला गोंदरा निवासी कामता प्रसाद के पुत्र मुकेश कुमार जबकि चितरघट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 09 से ग्राम कचहरी के पंच पद पर लटावर निवासी चांदो राजवंशी के पुत्र सचिन राजवंशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। वहीं, पिछले दिनों 23 जून को पंचायत उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद लम्बे समय से बीमार चल रहे कैथिर पंचायत के मुखिया बालेश्वर प्रसाद सिंह की मौत के बाद वहां अभी चुनाव नहीं कराया जाना है। इस कारण इस उपचुनाव के बावजूद हिसुआ की कैथिर पंचायत में फिलहाल मुखिया का पद रिक्त रहेगा।
रोह प्रखंड भट्टा ::- मुखिया पद के लिए छह प्रत्याशी लगा रहे जोर:-
रोह प्रखंड के भट्टा पंचायत में मुखिया पद के लिए उप चुनाव को लेकर राजनैतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है। यहां चुनावी मैदान में छह प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। यह सीट महिला के लिए आरक्षित है। लिहाजा आरती कुमारी, प्रियंका सिंह यादव, बिंदु देवी, बिनीता देवी, मालती देवी और पूर्व मुखिया शोभा देवी चुनाव लड़ रही हैं। महज सात दिन बाद, 09 जुलाई को मतदान होना है। वहीं 11 जुलाई को रोह इंटर विद्यालय में मतगणना होनी है। भट्टा पंचायत में वोटिंग के लिए तेरह मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिस पर 4047 पुरुष एवं 3716 महिला मतदाता, यानि कि कुल 7763 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। प्रशासनिक स्तर पर उप चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस चुनाव में ईवीएम से वोट डाले जाएंगे। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए प्रत्येक बूथ पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। विभिन्न स्तर पर दंडाधिकारी और वरीय अधिकारी मतदान की मॉनिटरिंग करेंगे। मतदान के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों से पुलिस सख्ती से निबटने को तैयार है। इधर प्रत्याशी और उनके परिजनों द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद किया जा रहा है।
कौआकोल : -दरावां में पंस पद के लिए होना है उपचुनाव
कौआकोल प्रखंड की दरावां पंचायत में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए उपचुनाव होना है। जहां रुपा सिंह एवं प्रमिला देवी प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं। बीडीओ डा.अखिलेश कुमार ने बताया कि संबंधित बूथ की भौतिक स्थिति के साथ ही वहां पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, रैम्प, यातायात, उपस्कर, सुरक्षित भवन, सुरक्षा के मानक आदि की जांच की जा रही है। साथ ही यह भी ख्याल रखा जा रहा है कि मतदाताओं को वहां असामाजिक तत्व के लोगों या प्रत्याशियों से संबंध रखने वाले लोगों के द्वारा डरा धमकाकर या तो मतदान से वंचित रखने या फिर उन पर दबाव बनाकर किसी खास प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने को न कहा जाए।
नरहट : दो पंच पद पर निर्विरोध निर्वाचन
नरहट प्रखंड की पंचायतों में पंच के तीन रिक्त पदों में दो पद निर्विरोध निर्वाचित हो गये हैं, जबकि एक पद फिर खाली रह गया है। इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रखंड की पाली पंचायत में पंच के पद पर एक नामांकन आया। वहीं बभनौर पंचायत के पंच के एक सीट पर मात्र एक ही नामांकन हुए। इस तरह दोनों पंचायत में पंच पद पर उम्मीदवार निर्विरोध हो गए। खनवां पंचायत में भी ग्राम कचहरी पंच एक पद के लिए ही चुनाव होना था। इस पद पर एक भी नामांकन नहीं आया। इस उपचुनाव में भी खनवां पंचायत में पंच के एक पद रिक्त रह गया।
बुधौली : मुखिया पद के लिए दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में
पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र में पंचायत उपचुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बुधौली पंचायत से मुखिया पद के लिए अब दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। मुकाबला कौशल्या देवी और ललन पासवान के बीच होगा। कौशल्या देवी दिवंगत मुखिया पप्पू मांझी की पत्नी हैं। इससे चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है।
इधर, पकरीबरावां दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या 9 से रविन्द्र मांझी ने अकेले नामांकन किया था। नाम वापसी की समय सीमा बीत जाने के बाद उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। यानी इस सीट पर अब मतदान की जरूरत नहीं होगी। वहीं, गुलनी पंचायत के वार्ड संख्या 11 से किसी भी व्यक्ति ने नामांकन नहीं किया, जिससे वहां चुनाव की प्रक्रिया स्थगित हो गई है। इसके अलावा प्रखंड के अन्य पंचायतों में रिक्त पंच पदों की आठ सीटों के लिए भी किसी ने पर्चा नहीं भरा, जिससे वहां भी चुनाव नहीं होंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार एवं पंचायती राज पदाधिकारी गौरव कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई। मतदाता भयमुक्त होकर मतदान कर सकेंगे। मतदान 9 जुलाई को होगा, जबकि मतगणना 11 जुलाई को की जाएगी।
रजौली : पांच सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन
रजौली प्रखंड में 6 सीटों पर पंचायत उप चुनाव होना है। इस प्रखंड में दो वार्ड सदस्य व तीन पंच पदों पर केवल एक-एक अभ्यर्थियों ने ही अपना नामांकन प्रपत्र भरा। लिहाजा उन पांचों सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। जबकि एक सीट रिक्त रह गया।
सिरदला : -छह प्रत्याशी आजमा रहे भाग्य
सिरदला प्रखंड के सिरदला पंचायत समिति सदस्य पर होने वाले उप चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। गुरुवार को सभी 6 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह वितरण कर दिया गया है। इस चुनाव में अरविंद कुमार गुप्ता, अभिमन्यु कुमार, उपेंद्र तांती, गोपाल कुमार, रंजीत कुमार अपने भाग्य का आजमाइश कर रहे हैं। सभी प्रत्याशी मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में करने में जुट गए हैं। सिरदला बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी दीपेश कुमार ने बताया कि 17 बूथ बनाए गए हैं। 9 जुलाई को मतदान कराया जाएगा। जिसमें 8928 मतदाता अपने-अपने मतों का प्रयोग कर सकेंगे।
भईया जी की रिपोर्ट