नवादा : नवादा के जनसेवी संस्था श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित एससी /एसटी सेवादार सम्मेलन बुधवार को व्यवहार न्यायालय के उत्तर ट्रस्ट कार्यालय के स्व जेहल प्रसाद सभागार में सफलता पूर्वक संपन्न हो गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अभिभावक श्री ब्रजेंद्र कुशवाहा ने किया जबकि संचालन ट्रस्ट के वरीय अधिकारी शम्भु विश्वकर्मा ने किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक विभा देवी ने किया तथा रजौली विधायक प्रकाशवीर, जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा राजवंशी एवं उपाध्यक्ष निशा चौधरी, जिला परिषद सदस्य वीणा देवी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सम्मेलन का प्रारूप पढ़ते हुए ट्रस्ट के कार्यकारी क्षेत्रीय पदाधिकारी ने श्री राज कृष्णा ट्रस्ट के संपूर्ण गतिविधियों का उल्लेख किया।
अंतर्जिला सेवा अभियान के तहत बख्तियारपुर में बाढ़पीड़ितों के सहायतार्थ मुफ़्त भोजन वितरण, मलमास मेला में जरूरतमंदों के बिच भोजन वितरण कार्य से लेकर जिले में लगातार चलाये जा रहे सेवा कार्य से सम्मेलन को अवगत कराया गया। बिहार सरकार द्वारा संचालित डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत नवादा विधानसभा क्षेत्र के सभी एससी/एसटी बस्तियों में लगाये गए शिविर के संबंध में घोषणा की गई कि शिविरों में सभी 22 लाभकारी योजनाओं के लिए हजारों की संख्या में आवेदन लिए गए हैं किन्तु इसका निष्पादन नियमित रूप से नहीं हो पा रहा है।
उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने सम्मेलन को आश्वस्त किया है कि सभी आवेदनों के त्वरित निष्पादन हेतु एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी से भेंट करेंगे और कार्य की गति को तेज करने की मांग की जायगी। इसके अलावे मतदाता सूचि के पुनर्निरीक्षण की घोषणा को गंभीरता से लिया गया। वक्ताओं ने मतदाता पुनर्निरीक्षण प्रपत्र को भरने और आवश्यक दस्तावेज की व्यवस्था करने का आह्वान सभी महादलितों से किया। साथ ही ट्रस्ट द्वारा इस कार्य में संपूर्ण योगदान देने का आश्वासन दिया गया।
इसी क्रम में सेवादारों से मांग पत्र लिए गए और गाँव के विकास हेतु आवश्यक सुझाव आमंत्रित किया गया। पेयजल, नाली गली, विकास भवन, बिजली आदि की समस्या को कलमबद्ध कर उसपर त्वरित संज्ञान लिया गया। महादलितों के लिए चलाये जा रहे केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभुकों तक पहुँचाने के लिए ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने निरन्तर क्षेत्र में बने रहने का आश्वासन दिया। विशिष्ठ अतिथियों ने ट्रस्ट के कार्यों की सराहना की और इससे जुड़े कार्यकर्ताओं को बधाई दी। सम्मेलन को सफल बनाने में देवनंदन यादव, अजय मुखिया, सुरेन्द्र यादव, अजय कुमार, कुणाल राजवंशी, पंकज कुमार, शालो यादव इत्यादि ने खूब मेहनत की। अंत में अरुण कुमार ने समस्त आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया और आगे जब भी जरूरत हो इसी प्रकार एकता का परिचय देने की कामना की।
भईया जी की रिपोर्ट