नवादा : जिले के मेसकौर प्रखंड में फर्जी प्रमाण पत्र पर कार्यरत पंचायत शिक्षिका ड्यूटी कर वर्षो से वेतन उठा रही थी। मामले का खुलासा तब हुआ जब टेट प्रमाणपत्र की जांच की गई। इस प्रमाणपत्र पर दो शिक्षक बहाल हैं। मामला प्रखंड की अंकरी पाण्डेय विगहा पंचायत की कोपीन मिडिल स्कूल का है। कार्यरत पंचायत शिक्षिका संगीता कुमारी का प्रमाणपत्र फर्जी है। वह तृतीय चरण नियोजन में 2014 में बहाल हुई और 11 वर्षों से वेतन उठा रही थीं।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश जारी कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मेसकौर को पत्र भेज कर पंचायत शिक्षिका को बर्खास्त करने का निर्देश दिया। बीईओ संजय जयसवाल ने बतायावाड़े कि जिले के नरहट गांव निवासी संगीता कुमारी पति मनोज कुमार सिंह के फर्जी प्रमाणपत्र पर डीईओ के आदेश के आलोक में पंचायत शिक्षिका को बर्खास्त करने का पत्र पंचायत सचिव को सौंप दिया है।
पत्र में कहा गया है कि फर्जी परीक्षा परिणाम पत्र के आधार पर कपटीपूर्वक सदोष पाये जाने के कारण आदित्य शून्य स्थापित किया गया है। उक्त पंचायत शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया गया है और अग्रेतर कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया के बाद वेतन की वसूली की जाएगी। उन्होंने बताया कि कई शिक्षक की फर्जी प्रमाण पत्र की जांच की जा रही है। चार शिक्षकों के भी फर्जी प्रमाणपत्रों की जांच में खुलासा हुआ है। जल्द ही चारों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
भईया जी की रिपोर्ट