नवादा : जिले में जून माह में मानसून की अच्छी बारिश के बाद जुलाई प्रवेश के साथ अच्छे आगाज ने जिले के किसानों को खुश होने का मौका दे दिया है। जिले में लगभग हर दिन बारिश हो रही है। शुष्क मौसम वाले दिन भी कहीं न कहीं बारिश हो रही है। बारिश के पहले और बारिश के बाद भले ही धूप खूब खिल कर निकल जा रही है लेकिन बारिश की गति थम नहीं रही है। यही कारण है कि जून माह में जिले भर में 128.82 फीसदी बारिश दर्ज की गयी है। इस प्रकार, जिले भर में 173.4 एमएम बारिश जून माह में हुई, जो 28.82 प्रतिशत अधिक रही। जिले भर में सामान्य गति से लेकर तेज गति की बारिश हो रही है। इस कारण जिले के किसान गदगद हैं।
मानसूनी बारिश का साथ मिलने से जिले में धान के बिचड़ों की बुआई में तेजी आ गयी है। अब तक 75.23 प्रतिशत बिचड़ों की बुआई हो चुकी है। इधर, बीते एक पखवारे से स्थिति यह है कि कोई दिन शुष्क भी रहा तो आंशिक ही सही लेकिन बारिश अवश्य हुई। बारिश होने के साथ ही जिले के लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिल जा रही है। अच्छी बात यह है कि अभी लगातार अगले पांच दिनों तक बारिश की पूरी संभावना जताई गयी है। मौसम पूर्वानुमान भी एकदम खरीफ के अनुकूल चल रहा है। इसके मुताबिक, अगले पांच दिनों में बारिश जिले में बनी रहेगी।मानसून का साथ किसानों को मिलता रहेगा। और यह स्थिति काफी राहत भरी साबित होगी।
जिले में अब तक हुई बारिश से जिले के किसान बिचड़ा वाले लगभग हर खेतों में अब पानी बना चुके हैं। उम्मीदपरक बारिश के बाद किसान अपने-अपने खेतों में ही दिख रहे हैं और विभिन्न कार्य निपटाने में जुटे हैं। 8760.44 हेक्टेयर में बिचड़ा आच्छादन के लक्ष्य के विरुद्ध 75.23 फीसदी अर्थात 6515.00 हेक्टेयर में बिचड़ों की बुआई हो चुकी है। अकबरपुर प्रखंड में 86.04 प्रतिशत जबकि गोविंदपुर में 79.21, हिसुआ में 69.30, काशीचक में 85.10, कौआकोल में 70.88, मेसकौर में 59.61, नारदीगंज में 67.74, नरहट में 85.22, नवादा सदर में 87.94, पकरीबरावां में 81.07, रजौली में 69.30, रोह में 75.21, सिरदला में 67.46 और वारिसलीगंज प्रखंड में 81.94 फीसदी बिचड़ा आच्छादन हो चुका है।
जिले में हर रोज बारिश हो रही है, जिससे ज्यादातर खेत जलमग्न दिख रहे हैं। किसान जल संचयन करने से कतई नहीं चूक रहे हैं। जिले भर में अब तक 173.4 एमएम बारिश हो चुकी है। जून महीने की औसत वर्षापात के लिहाज से यह काफी बेहतर बारिश है। कायदे से जून माह में 134.6 एमएम बारिश की जरूरत होती है, जबकि पूरे माह के दौरान औसतन 128.82 फीसदी अधिक बारिश हुई है। जून माह में समग्र रूप से 2428.2 एमएम बारिश हुई है। अकबरपुर प्रखंड में जून माह में 12 दिनों तक बारिश हुई और इस क्रम में 231.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी।
गोविंदपुर प्रखंड में 09 दिन बारिश हुई और इस क्रम में 200.4 एमएम बारिश हुई। हिसुआ प्रखंड में 09 दिन वर्षापात के साथ 144.0 एमएम बारिश हुई। काशीचक प्रखंड में 05 दिनों की बारिश के बीच 61.4 एमएम, कौआकोल प्रखंड में 09 दिन बारिश के बीच 261.4 एमएम, मेसकौर प्रखंड में 09 दिन की बारिश के बीच 160.8 एमएम, नारदीगंज प्रखंड में 15 दिनों में 243.6 एमएम, नरहट प्रखंड में 09 दिनों में 118.4 एमएम, नवादा प्रखंड में 10 दिनों में 198.4 एमएम, पकरीबरावां प्रखंड में 11 दिनों में 185.4 एमएम, रजौली प्रखंड में 14 दिनों में 257.0 एमएम, रोह प्रखंड में 11 दिनों में 112.6 एमएम, सिरदला प्रखंड में 08 दिनों में 177.8 एमएम तथा वारिसलीगंज प्रखंड में 07 दिनों में 75.4 एमएम वर्षापात दर्ज की गयी।
जून माह के बाद जुलाई माह में भी भरपूर बारिश की पूरी संभावना बन रही है। अब तक खरीफ सीजन के लिहाज से जिले में जो बारिश हो रही है, वह किसानों के लिए काफी सहायक साबित हो रही है। जिले में सोमवार को भी 10.7 एमएम व मंगलवार को 5.06 एमएम बारिश दर्ज की गयी। कृषि मौसम वैज्ञानिक रौशन कुमार ने बताया कि जुलाई माह में जिले में जमकर बारिश का पूर्वानुमान है। पिछले सात दिनों में जिले का औसत वर्षापात:- 30 जून 10.7 एमएम 29 जून 2.0 एमएम 28 जून 9.2 एमएम 27 जून 0.8 एमएम 26 जून 13.0 एमएम 25 जून 5.6 एमएम 24 जून 7.5 एमएम।
भईया जी की रिपोर्ट