नवादा : काशीचक थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रदीप कुमार के रूप में हुई है। वह वारसलीगंज थाना क्षेत्र के अब्दलपुर गांव का रहने वाला है। आरोपी के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। प्रदीप कुमार पर आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-b)A/26/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जांच में सामने आया है कि आरोपी ने अपने 8 साथियों के साथ मिलकर कुल 4 लूट और डकैती की वारदातों को अंजाम दिया था, इनमें से एक-एक वारदात काशीचक और वारसलीगंज में तथा 2 वारदातें शेखपुरा में की गई थीं। गिरोह के कुछ सदस्य पहले ही जेल में बंद हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ के लिए रिमांड की कार्रवाई कर रही है।आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
भईया जी की रिपोर्ट