नवादा : पटना के पाटलिपुत्र परिसर में आयोजित 11वीं राज्यस्तरीय अंडर 18 बालक एवं बालिका रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप की टीम पटना के लिए रवाना हुई। प्रतियोगिता पांच से छह जुलाई तक आयोजित की जायेगी। जिला रग्बी संघ के सचिव विक्रम कुमार ने बताया कि जिले की टीम का चयन ट्रायल के आधार पर किया गया है , इसमें बालक वर्ग में कप्तान इंद्रजीत कुमार, रोहित कुमार, आदित्य कुमार, अंकित कुमार, पवन राज, रमेश कुमार, मनीष कुमार, रौशन कुमार, रजनीश कुमार, गगन कुमार, प्रिंस कुमार को चुना गया है।
बालिका वर्ग में कप्तान साक्षी कुमारी, शिखा कुमारी, निशु कुमारी, नंदनी कुमारी, चाहत कुमारी, निशा कुमारी, सिमरन कुमारी, रेणु कुमारी, शिवानी वर्मा, खुशी कुमारी, पिंकी कुमारी, सपना कुमारी का चयन किया गया है। टीम कोच के रूप में चंदन कुमार एवं टीम मैनेजर गुलशन बाबू को बनाया गया है। दोनों टीमों को जिला रग्बी संघ के अध्यक्ष अमित कुमार उर्फ गुरुजी, शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार वर्मा, कीर्ति डिफेंस एकेडमी के कोच कीर्ति रंजन, कृष्णा यादव, जूही पांडे, सुनील कुमार, रंजीत कुमार, चंदन कुमार, गुलशन बाबू, अवधेश कुमार, प्रियांशु रंजन, सुजल कुमार, काजल, रितु, शिखा, जूही आदि लोगों ने जीत कर आने की शुभकामनाएं देकर विदा किया। जीत कर आने पर सभी खिलाड़ियों को संघ के तरफ से सम्मानित करने की घोषणा की गयी।
भईया जी की रिपोर्ट