नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने शराब माफिया के विरुद्ध बड़ी सर्जिकल कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गयी जंगलों की घेराबंदी व सर्च अभियान चलाकर बिक्री के लिए ले जाये जाने वाले 890 लीटर महुआ शराब बरामद कर लिया। इसके साथ ही परिवहन के लिए खड़े सात मोटरसाइकिल समेत दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है।
थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि जंगल क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर शराब परिवहन के लोगों के जमावड़े की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में बलों व अधिकारियों के साथ जंगल की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। इस क्रम में जंगल में कइ मोटरसाइकिल पर नजर पड़ते ही। उक्त क्षेत्र की घेराबंदी मजबूत कर तलाशी ली गयी जिसमें 890 लीटर महुआ शराब कर सभी सात मोटरसाइकिल को जप्त कर थाना लाया गया। इस क्रम दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि शेष पांच जंगलों का लाभ उठाकर फरार होने में सफल रहा।
गिरफ्तार कारोबारियों की पहचान हेमन्त कुमार उर्फ लल्लू पिता लक्ष्मण यादव ग्राम मोहकामा व राजेश कुमार पिता द्वारिका यादव ग्राम बजवातरी दोनों थाना रजौली के रूप में की गयी है। फरार कारोबारियों की पहचान कर ली गयी है। बरामद मोटरसाइकिलों के कागजातों की जांच की जा रही है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट