नवादा : बिहार में संपूर्ण क्रांति और व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से शुरू की गई ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर नालंदा और नवादा के एक दिवसीय दौरे पर हैं। नवादा पहुंचने पर प्रशांत किशोर का जिले के विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में पार्टी और उनके समर्थकों ने ढोल- नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। समर्थकों ने उन्हें फूल- माला से लाद दिया। प्रशांत किशोर के पीछे गाड़ियों का लंबा काफिला चल रहा था। उन्होंने जिले के गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के रोह प्रखंड मड़रा में आयोजित बिहार बदलाव सभा को संबोधित किया।
अपने संबोधन में प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं पिछले 3 सालों से बिहार के गांव-गांव घूम रहा हूं लेकिन बच्चों के शरीर पर सूती कपड़ा या पैरों में चप्पल नहीं है। इसीलिए आपको अपने बच्चों की चिंता करनी है, कोई नेता आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए समझाया कि बिहार के लोगों को लालू जी से सीखना चाहिए कि बच्चों की चिंता क्या होती है। उन्होंने कहा कि लालू जी का बेटा 9 वीं पास भी नहीं किया है, फिर भी वह चाहते हैं कि उनका बेटा राजा बने और दूसरी तरफ बिहार के लोग जिनके बच्चे मैट्रिक, बी.ए. (B.A), एम.ए. (M.A) कर चुके हैं, फिर भी उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है।
इस बार वोट लालू, नीतीश, मोदी के लिए नहीं, इस बार वोट बिहार में बदलाव के लिए देना है, इस बार वोट अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए देना है। इसके साथ ही उन्होंने गोविंदपुर की जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें। बिहार में व्यवस्था परिवर्तन कर जनता का राज स्थापित करने के लिए नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें। चुनाव में वोट लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिएगा। अगली बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें।
जनसभा में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। दोपहर से ही बड़ी संख्या में युवा और महिलाएं जनसभा स्थल पर पहुंचने लगे थे और जन सुराज के सूत्रधार को सुनने के लिए उनमें काफी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शाल ओढ़ाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया। प्रशांत किशोर ने बिहार विधान सभा के आसन्न चुनाव के तीन माह पूर्व निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर लिस्ट को रद्द करके वोटरों से नागरिकता का दस्तावेज पेश करने के विवादस्पद फैसले पर आयोग से साफ-साफ पूरी स्थिति स्पष्ट करने की मांग की।
उन्होंने महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में वोटर लिस्ट में बदलाव का उदाहरण देते हुए कहा कि आयोग की प्रक्रिया को लेकर उस समय भी कई सवाल उठे थे जिसे आयोग ने अबतक स्पष्ट नहीं किया है। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और हटाने का मापदंड स्पष्ट होना चाहिए ताकि लोगों में संदेह नहीं न रहे कि यह कदम राजनैतिक रूप से प्रेरित है। समारोह की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार ‘चुन्नु’ और संचालन पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री सैयद मसीह उद्दीन ने की। सभा को पूर्व मंत्री प्रो. के.बी.यादव,पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व आई.ए.एस. ललन यादव, जिला प्रभारी डा. मधुकर सिंह, राज्य कोर कमिटी के सदस्य इन्द्रदेव कुशवाहा, आनंद देव प्रिय और प्रखंड अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने भी समारोह को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर जिला अभियान समिति के अध्यक्ष श्री सुरजदेव वर्मा,महिला अध्यक्ष गायत्री देवी,किसान अध्यक्ष मनोज सिंह, युवा अध्यक्ष राजेश यादव, वरिष्ठ नेता उदय शंकर सिंह,जिला प्रवक्ता गुलाम मुस्तफ़ा, जिला महासचिव उमेश चंद्रवंशी,विधान सभा प्रभारी मो. मखदूम इस्लाम, राज कुमार, प्रवीण चंद्रवंशी, सरला कर्ण, रवींद्र प्रसाद सिंह, स्वीटी सिंह, नरेश चौधरी, मो.कलाम, कंहैय्या सिंह, राहुल कुमार, अनुज कुमार रावत, जयशंकर झा, प्रत्युष यादव भी मंचासीन रहे।
भईया जी की रिपोर्ट