नवादा : नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपनी गाड़ी में बैठाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले अंतर जिला के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी भोले-भाले राहगीरों को उनके घर तक पहुंचाने का झांसा देकर उनके पास रहे सामानों को हथियार का भय दिखाकर लूटने का काम किया करता था।
गिरफ्तार अपराधियों में नालंदा जिला अन्तर्गत नुरसराय थाना क्षेत्र के वेलसर गांव निवासी कार चालक बृजनंदन पासवान के 24 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार, भागन बिगहा थाना क्षेत्र के भागन बिगहा गांव निवासी किशोरी प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र प्रह्लाद कुमार सोनी तथा भागन बिगहा थाना क्षेत्र के तुफानगंज गांव निवासी कृष्णा पासवान के 48 वर्षीय पुत्र गोपाल पासवान शामिल है।
गिरफ्तार तीनों के पास से पुलिस ने एक ऑल्टो कार, एक कट्टा, 2 कारतूस तथा 3 मोबाइल जब्त किया है। जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अविनाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास एक संदिग्ध कार से 3-4 लोग घुम रहे है। सूचना बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआई निरंजन सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। टीम ने नवादा तीन नंबर रेलवे फाटक के पास उक्त कार को देखा।
उसके बाद कार पर सवार लोगों को पकड़ने के लिए पीछा करते हुए नवादा-जमुई पथ पर नगर थाना क्षेत्र के सहजपुरा गांव स्थित गैस गोदाम के पास पुलिस वाहन से ओभरटेक कर कार को रोक लिया गया। कार रूकते ही उसपर सवार एक व्यक्ति भागने में सफल हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि कार में सवार व्यक्तियों की तलाशी लेने पर एक कट्टा, 2 कारतूस तथा 3 मोबाइल 11000 नगद रुपए बरामद होते ही उक्त तीनों को गिरफ्तार करते हुए कार को जब्त कर लिया गया।
थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार उक्त तीनों से पूछताछ के क्रम में बताया गया कि फरार होने वाला नुरसराय थाना क्षेत्र के वेलसर गांव निवासी बच्चु नट के पुत्र धनंजय नट है, जो हमलोगों के साथ रहकर लूट की घटना को अंजाम दिया करता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त हथियार, कार, मोबाइल एवं कारतूस के अलावा गिरफ्तार उक्त तीनों अपराधियों के साथ फरार अपराधी के विरूद्ध प्राथमिकी संख्या-692/25 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
भईया जी की रिपोर्ट