नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली़ थाना क्षेत्र के धामुचक गांव में चोरों ने चार घरों पर धावा बोला़, लेकिन, चोर दो घरों में ही चोरी की घटना को अंजाम देने में सफल हुए। बेखौफ चोरों ने धामुचक बिगहा निवासी स्व रामजी महतो के पुत्र शिवनंदन प्रसाद के घर से लगभग 10 लाख रुपये के मूल्य के सोने के जेवरात व नकदी व धामुचक डीह निवासी स्व कैलाश महतो के पुत्र संतोष कुमार के घर से चार लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवरात चोरी कर ली़।
खास बात यह कि चोरी की घटना की भनक तक पड़ोसी को नहीं लगी़। सुबह ग्रामीणों के जागने पर चोरी की घटना की जानकारी मिली। चोरी की सूचना पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार पुलिस बलों के साथ घटनास्थलों का निरीक्षण किया़। पीड़ित परिजनों से बातचीत कर जानकारी प्राप्त की़। पीड़ित परिजनों ने घरों में हुई चोरी को लेकर आवेदन देकर थाने शिकायत दर्ज करा जेवरातों की बरामदगी व दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गुहार लगायी है।
चोरों ने घर में सो रही महिलाओं को कमरे में बंद कर गहने उड़ाये
धामुचक बिगहा निवासी पीड़ित शिवनंदन प्रसाद की बहू सुनीता देवी ने बताया कि उनके दो घर हैं। वे अपने पुराने घर में दरवाजा बंद कर अकेली एक कमरे में सोयी थी। चोर घर में घुसकर सो रही महिला के कमरे को बाहर से बंद कर दिया़ बगल के कमरे को घर में खूंटी पर टंगी चाबी से खोलकर आलमीरा व बक्सों में रखे सामानों की अच्छे से जांच पड़ताल कर जेवरातों को चुरा लिया। साथ ही दो बक्सों को घर से 200 मीटर की दूरी पर बेल के पेड़ के नजदीक लेकर जाकर खोलकर छोड़ दिया। पीड़ित महिला सुनीता देवी ने बताया कि घर में मेरे अलावा मेरी सास और बहू के जेवरातों को चोर अपने साथ लेकर चले गये।
चोरी गये सोने के जेवरातों में चार कंगन, झुमका, कनवाली, मंगलसूत्र व चैन समेत अन्य कई जेवरात शामिल है़। चोरी गये जेवरातों का मूल्य 10 लाख रुपये आंकी जा रही है। रात लगभग 02 बजे महिला शौच के लिए उठी, तो देखी कि उसका कमरा बंद है। फिर वे खटिया पर चढ़कर बाहर से कमरे में लगे सिकड़ी को खोलकर काफी मशक्कत के बाद बाहर आयी। पीड़ित के घर की दो बहुएं वर्मा मुनूर राजेंद्र व अंजनी कुमारी के अलावा एक बेटा नीतीश कुमार बिहार पुलिस में अपनी सेवा देकर दूसरे जिलों में सुरक्षा में तैनात हैं और उनके ही घर सुरक्षित नहीं हैं।
बंद घर के मुख्य दरवाजे को तोड़ किया चोरी
धामुचक डीह निवासी संतोष कुमार की पत्नी रिंकू देवी ने बताया कि उनके पति दिल्ली में एक कंपनी में कार्यरत हैं। वे अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए न्यू बाइपास स्थित एक किराए के मकान में रह रही है। गांव वाले घर पर ताला लगा रहता है। उन्होंने बताया कि गांव वालों ने फोन से सूचना दी कि आपके घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। जब घर पहुंची, तो देखा कि घर के दो कमरों में रखा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है। वहीं, घर में रखे सोने के चैन, झुमका, कंगन व कनवाली की चोरी कर ली गयी है़। इसका अनुमानित मूल्य तीन से चार लाख रुपये बतायी जा रही है।
धामुचक के दो अन्य घरों में चोरों ने दी दस्तक
धामुचक डीह के दो अन्य घरों में भी चोरों ने चोरी का प्रयास किया़ किंतु, घर के लोगों की सतर्कता के कारण चोरों को खाली हाथ लौट पड़ा। नागेश्वर प्रसाद की पत्नी रेणु देवी ने बताया कि वे अपने पति के साथ सो रही थी़। इसी बीच मुख्य दरवाजा में अंदर से लगे ताले को तोड़कर चोर अंदर घुस गये़ किंतु सोए हुए पति-पत्नी को देखकर वे वापस लौट गये। दूसरी ओर पड़ोसी सदानंद प्रसाद की पत्नी शकुंतला कुमारी के घर के मुख्य दरवाजे को चोरों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया़। बाहर लगे बल्ब को भी खोल दिया गया़ किंतु घर में प्रवेश नहीं किया। सुबह लगभग 04 बजे जब शकुंतला कुमारी जागी, तो हल्ला कर ग्रामीणों को एकत्रित की। साथ ही आसपास के घरों के लोगों को अपने घरों की जांच पड़ताल करने बोली।
पूर्व में भी हुईं चोरी की घटनाएं, पुलिस के हाथ खाली
गृहभेदन की सूचना के बाद रजौली पुलिस डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम, टेक्निकल टीम समेत ह्यूमन इंटेलीजेंस आदि का सहारा ले रही है किंतु पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। शातिर चोर रजौली थाना क्षेत्र में लगातार एक के बाद एक घरों में चोरी कर सोने व चांदी के जेवरातों समेत नकदी की चोरी कर रहे हैं। पुलिस उन चोरों को पकड़ने में अब तक विफल साबित हो रही है।
बीते कुछ माह में गोपालनगर में रिटायर्ड जिला शिक्षा पदाधिकारी के घर में चोरों ने घुसकर दंपति को एक कमरे में बंद कर लगभग पांच लाख रुपए मूल्य के जेवरात, प्राणचक मोड़ के समीप पुलिसकर्मियों के बंद घर में घुस 95 लाख के जेवरात व दो लाख रुपये नगदी व घसियाडीह के बंद घर से सोने के जेवरात और दो-ढाई लाख रुपये नकदी की चोरी कर चोर पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं। चोरी के बढ़ते घटनाक्रम से थाना क्षेत्र के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। चोर अपनी चालाकी से बंद घरों समेत परिजनों के रहते घर में घुसकर बड़े ही आराम से सोने-चांदी के जेवरातों समेत नगदी रुपयों को लेकर रफूचक्कर हो रहे हैं।
घटना के बाद पीड़ित परिजनों द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। स्थानीय लोगों का मानना कि वर्तमान थानाध्यक्ष के कार्यकाल में चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। उन्हें दलालों से फुर्सत नहीं है फिर चोरी व छिनतई की घटनाओं पर रोक लगाना संभव नहीं है। इनकी निगाहें बालू व दारू के सिवाय कहीं रहती ही नहीं। कारण स्पष्ट है शुभ-लाभ का सबसे बड़ा साधन भी तो यही है जिसकी आवश्यकता हर किसी को है और रहेगा।
भईया जी की रिपोर्ट