नवादा : विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान हिसुआ के पकड़िया गांव की 22 वर्षीय पूनम कुमारी के रूप में हुई है। मृतका के परिजनों ने बताया कि पूनम की शादी नारदीगंज प्रखंड के ननौरा गांव निवासी राजेंद्र चौधरी के बेटे सोनू कुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही परिजनों द्वारा रोजगार के लिए एक लाख रुपए की मांग की जा रही थी। इंकार करने पर वहन को प्रताड़ित किया जाता रहा था।
अचानक सूचना मिली कि घर बंद है तथा घर के सभी सदस्य फरार हैं। पहुंचने पर घर बंद देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बंद घर के एक कमरे का ताला तोड़कर वहन का फांसी पर झूलता शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
इस बावत परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट