नवादा : अधिवक्ताओं ने जिला निर्माता स्वतन्त्रता सेनानी पूर्व मंत्री स्व. शत्रुध्न शरण सिंह का स्मारक नवादा समहाराणालय में आदम कद मूर्ति लगाने की मांग की है। स्व सिंह के बारे मे कहा जाता है कि वे पूर्व मुख्यमंत्री स्व. केदार पाण्डेय ने गया पूर्वी व गया पश्चिम जिला बनाने की घोषणा की थी लेकिन नवादा को जिला बनाने पर वे अड़े तथा तबतक मंत्री पद ग्रहण नहीं किया जबतक नवादा को जिला बनाने की घोषणा नहीं हुआ।
उन्होंने हिसुआ विधान सभा का पांच बार प्रतिनिधित्व किया। हिसुआ में टी एस कालेज के संस्थापक रहे थे। स्मारक स्थापित करने की मांग करने वालों में जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव संत शरण शर्मा, संत कुमार देव, संजय सिंह खनवां, चंचल कुमार, बिपिन कुमार, राम विनय सिंह, रीना कुमारी, रामआसरय सिंह, संजय प्रियदर्शी, संयुक्ता कुमारी, अमित कुमार सहित दर्जनों अधिवक्ता शामिल हैं।
भईया जी की रिपोर्ट