नवादा : पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला पंचायत राज पदाधिकारी नवीन कुमार पाण्डेय द्वारा सदर प्रखंड के कादिरगंज एवं समाय ग्राम पंचायतों में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवनों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रंजीत कुमार उपस्थित रहे। समाय पंचायत में निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कार्य एजेंसी को 15 दिनों के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया गया। कादिरगंज पंचायत में कार्य की धीमी प्रगति पर असंतोष प्रकट करते हुए,निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान स्पष्ट रूप से कहा गया कि यदि आगामी दिनों में कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं रही,तो संबंधित पंचायत की मुखिया के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण को गुणवत्ता पूर्ण विकास कार्यों की निगरानी की दिशा में एक ठोस एवं अनुकरणीय पहल माना जा रहा है,जिससे पंचायत स्तर पर पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित हो सके।
भईया जी की रिपोर्ट