नवादा : नारदीगंज बाजार में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। मौके पर नारदीगंज थाना की पुलिस ने सहयोग किया। इस दौरान अल्ट्रासाउंड मशीन समेत तीन प्रिंटर को जब्त कर लिया। साथ ही मशीन ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए ऑपरेटर की पहचान खगड़िया जिले के खगड़िया निवासी सूरज ठाकुर के पुत्र कृष्ण कुमार के रूप में की गई है। टीम में शामिल अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. राजकिशोर प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. योगेन्द्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे।
प्रभारी थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा.राजकिशोर प्रसाद के आदेशानुसार सीएचसी नारदीगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. नवीन कुमार के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। अल्ट्रासाउंड नारदीगंज बाजार में बेसिक विद्यालय के समीप कहुआरा मार्केट में सुमंगलम अल्ट्रासाउंड के नाम से अवैध तरीके से संचालित हो रहा था। इसका संचालन मसौढ़ा निवासी ज्ञान रंजन कर रहे हैं।
भईया जी की रिपोर्ट