नवादा : शराबबंदी कानून लागू हुए नौ साल बीत गये। शराब अब भगवान का रुप धारण कर लिया क्योंकि भगवान दिखते कहीं नहीं, मिलते हर मंदिरों में हैं। ठीक भगवान की तरह शराब पुलिस को दिखती कहीं नहीं, लेकिन शराब गांव के गलियां से लेकर शहर के चाय-पान, कोल्ड ड्रिंक, जेनरल स्टोर तथा परचून की दुकान में असानी से मिल रहा है। जी हां ! ऐसा हम नहीं बल्कि खुद उत्पाद पुलिस द्वारा जिले के बिहार – झारखंड सीमा के रजौली पुरानी बस स्टैंड के पास रहे जेनरल स्टोर की दुकान में छापेमारी कर सिद्ध कर दिया है।
छापामारी में फ्रिजर में रखे 357 एमएल का तीन बोतल विदेशी शराब तथा 500 एमएल का 8 केन वियर बरामद किया। शराब और वियर बरामद होने के बाद पुलिस दुकानदार के आवासीय परिसर की तलाशी ली, लेकिन आवास से कुछ नहीं मिला। दुकान से शराब बरामदगी के बाद दुकानदार रजौली थाना क्षेत्र के नाई टोला निवासी उमाशंकर लाल के पुत्र अनिल कुमार उर्फ मांझा को गिरफ्तार कर लिया।
इस सम्बन्ध में उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त जेनरल स्टोर की दुकान में छापेमारी की गई, जहां पुलिस ने फ्रिजर से शराब और वियर बरामद किया। उन्होंने बताया कि जब्त शराब और गिरफ्तार शराब धंधेवाज के विरुद्ध नई उत्पाद अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
भईया जी की रिपोर्ट