नवादा : नवादा एवं गोविंदपुर के पूर्व विधायक दंपत्ति कौशल यादव व पूर्णिमा यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति अब सही नहीं हैं। चंद चाटूकार लोगों ने उनकी बुद्धि हर ली है, जिसके कारण बिहार में विकास की गति पूरी तरह ठप हो गया है। पूरे बिहार में प्रशासनिक शक्ति हावी है। ब्लॉक से लेकर थाना तक दलालों का कब्जा है। बिहार में नीतीश सरकार में लोगों के बीच डर एवं भय का वातावरण कायम हो गया है। पूरे बिहार में हर विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है, जिससे निजात दिलाने के लिए पूरा बिहार एवं बिहार के नौजवान अपने भविष्य तेजस्वी यादव की ओर देख रहा है और उन्हें मुख्यमंत्री बनाने को बेताब हैं।
उक्त बातें उन्होंने पूर्व मुखिया छोटेलाल यादव की अध्यक्षता एवं पूर्व जिला पार्षद नारायण स्वामी मोहन के मंच संचालन में कौआकोल प्रखंड के ऐतिहासिक लोकनायक जयप्रकाश नारायण आश्रम परिसर स्थित राजेन्द्र भवन में आयोजित विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कही।
पूर्व विधायक कौशल यादव ने कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि विगत दो माह से वे लगातार गोविंदपुर एवं नवादा विधानसभा के जनता तथा मतदाताओं के सम्पर्क में रहने के बाद मिले रुझान व निर्देशों का पालन करते हुए आगामी 9 जुलाई को नवादा के आईटीआई मैदान में बिहार के भविष्य सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मौजूदगी में पूर्व विधायक पूर्णिमा यादव एवं पूर्व एमएलसी सलमान रागीव हजारों कार्यकर्ताओं के साथ राजद में शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि अकेले कौआकोल प्रखंड से 25 हजार कार्यकर्ता समेत जिले से एक लाख लोग इस मिलन समारोह में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि कौशल यादव एवं उनके परिवार ने वर्ष 1967 से सदैव जिले में खासकर गोविंदपुर विधानसभा में जाति एवं धर्म से उपर उठकर राजनीति किया है, यही कारण है कि यहां के लोगों के साथ उनका नेता का नहीं, बल्कि बेटा एवं भाई का पारिवारिक सम्बंध है।
उन्होंने कहा कि 20 वर्ष पूर्व वे राजद में भी रहकर पार्टी को मजबूत करने का काम किया, परंतु कुछ आस्तीन के सांप के कारण राजद सुप्रीमों लालू यादव से उनका राजनीतिक रुप से दूरी बन गई और जिले को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए एवं जातीय उन्माद को रोकने के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू में शामिल होकर जिला की राजनीति करने लगा। लेकिन, दुर्भाग्य है कि विगत पांच-दस वर्षों से नीतीश कुमार का कार्यकाल काफी खराब हो गया है, वे शारीरिक रूप से भी काम करने लायक नहीं हैं।
नेता प्रतिपक्ष सह तत्कालीन बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने 17 महीने के कार्यकाल में युवाओं को नौकरी देकर अपना विजन बता दिया है। जबकि, केंद्र एवं राज्य सरकार आज भी लोगों को महज चार-पांच किलो अनाज देकर जनता को खुश करने का काम कर रही है। ऐसे में जरूरी हो गया है कि बिहार में युवा नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हो।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव युवा हैं,और युवा का कोई जाति नहीं होता है। वे सदैव हर समाज, वर्ग एवं धर्म के लोगों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखता है। अपने सम्बोधन के दौरान उन्होंने स्थानीय विधायक पर भी अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि महज 5 वर्षों में ही वे जनता से काफी दूर हो गए हैं। इसके पूर्व आश्रम पहुंचने पर पूर्व विधायक दम्पत्ति ने लोकनायक जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
मौके पर पैक्स अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि संजय यादव, उपप्रमुख नवीन यादव, मुखिया दीपक सिंह, बिनोद यादव, रवि चन्द्रवंशी, कांति देवी, पूर्व मुखिया राजकुमारी देवी, महमूद आलम आदि मौजूद थे।
भईया जी की रिपोर्ट