जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए प्रकाशित हुई मतदाता सूची
नवादा : जिला अधिवक्ता संघ के वर्ष 2024- 2026 के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिये मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। मतदाता सूची नोटिस बोर्ड पर चिपका दिया गया है। सूचना अधिवक्ताओं को दी गयी है।
मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता नवल किशोर सिंह के अनुसार मतदाता सूची में वैसे अधिवक्ता जिनके नाम-पिता का नाम समेत किसी अन्य प्रकार की त्रुटि हो वे 20 जून तक अपना दावा आपत्ति दायर कर सुधार कर करवा सकते हैं।
बाद में कोई दावा आपत्ति स्वीकार नहीं की जायेगी। 20 जून के बाद अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जायेगी। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन के बाद चुनाव तिथि की घोषणा की जायेगी। सूचना राज्य अधिवक्ता संघ को उपलब्ध करायी गयी है।
सर्पदंश से चार वर्षीय मासूम की मौत
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के नारदीगंज महाविद्यालय के पास निवास कर रहे चार वर्षीय मासूम की मौत सर्पदंश से हो गयी। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया जाता है कि कैलू मांझी का चार वर्षीय पुत्र कमरे में सोया था। सुप्तावस्था में ही बिषधर डंक मारकर भाग गया। मासूम को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाने के बजाय अंधविश्वास में परिजन झाड़फूंक में लग गये। इस क्रम में मासूम ने दम तोड़ दिया। मौत के परिजनों में कोहराम मच गया।
बता दें मानसून की बारिश आरंभ होते ही जिले में सर्पदंश व विद्युत स्पर्शाघात से मौत का सिलसिला आरंभ हो गया है। छह दिनों के अंदर सर्पदंश व विद्युत स्पर्शाघात से दर्जन भर लोगों की मौत हो चुकी है।
बज्रपात से महिला समेत दो की मौत
नवादा : जिले के दो अलग अलग स्थानों पर हुई बज्रपात की घटना में महिला समेत दो की मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पकरीबरांवा बधार में भैंस चरा रहे राजेश यादव पर अचानक बारिश के साथ हुई बज्रपात की घटना में घटनास्थल पर मौत हो गयी। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
रोह थाना क्षेत्र के महकार गांव के बधार मूंग तोड़ने गयी जीरवा देवी की मौत बज्रपात से हो गयी। मौत के तीन घंटे बाद खेत से परिवार वालों ने शव बरामद कर सूचना पुलिस को दी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
रजौली अनुमंडल मुख्यालय बाजार के महसय मुहल्ले में भी बज्रपात की घटना हुई लेकिन किसी प्रकार की नुकसान की खबर नहीं है। इस प्रकार जिले में छह दिनों की बारिश में बज्रपात की हुई घटना में महिला समेत तीन की मौत हो चुकी है।
जेठ ही निकला अपने भाई की पत्नी का हत्यारा, 7 डि.जमीन के लिए हुई हत्या
नवादा : जमीनी विवाद में अपने ही परिजन से खून की होली खेली है।जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र में एक जुलाई को बीबीपुर गांव के पास कार पर सवार अज्ञात बंदूकधारियों ने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव की ममता देवी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसी आलोक में एसपी अम्बरीष राहुल ने एसडीपीओ सदर 2 के नेतृत्व में एसआईटी गठन कर मामले की आरंभ की थी। हत्या 7 डि.जमीन के लिए की गयी थी। इसके पूर्व पति की हत्या घर में घुसकर गोली मारकर कर दी गयी थी जिसमें अगले दिन न्यायालय में गवाही होनी थी।
एसआईटी टीम ने त्वरित कार्रवाई के तहत तकनीकी अनुसंधान करते हुए राजेश प्रसाद पिता स्व भगवान सिंह दौलत पुर निवासी मनोज सिंह पिता चंद्रशेखर सिंह गोनावा रौशन कुमार उर्फ चिरकुट पिता सुधीर सिंह को इस कांड में आर्म्स एक्ट हत्या का केस दर्ज कर जेल भेजने की एसपी अम्बरीष रश राहुल ने जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि मनोज सिंह, रौशन कुमार उर्फ चिरकुट का अपराधिक इतिहास है चिरकुट पर नगर थाना कांड संख्या 601/21तथा 1204/21आर्म्स एक्ट हत्या का केस दर्ज है । हाल ही में जेल से छूटकर वापस आया था। गिरफ्तार के पास से हत्या में प्रयुक्त शस्त्र व कारतूस बरामद किया गया है।
भईया जी की रिपोर्ट