नवादा : अकबरपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर विभिन्न कांडों के आठ नामजद प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जांच के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि थाना कांड संख्या 244/25 दिनांक 17/5/25 धारा 137 (सी)/ 87 तथा अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के प्राथमिकी अभियुक्त कौशल कुमार पिता संजय मिस्त्री ग्राम भुमई को गिरफ्तार कर लिया गया।
उल्लेखनीय है कि इनके द्वारा एक नाबालिग लड़की को बहलाला फुसलाकर लेकर हैदराबाद लेकर चले गए थे। थाना कांड संख्या 240/25 दिनांक 13/5/ 25 धारा 406/420 भा द वी के प्राथमिकी अभियुक्त पिता -पुत्र उस्मान अली पिता अब्दुल रशीद वआसिफ अली पिता उस्मान अली दोनों ग्राम रुनिपुर को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि इनके द्वारा भोले भाले लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा की ठगी कीया करते थे।
इसी क्रम में न्यायालय एक्साइज द्वारा निर्गत एनबीडब्ल्यू वारंटी गिरानी राजवंशी पिता गोविंद राजवंशी ग्राम औरैया को गिरफ्तार किया गया। न्यायालय अनीता कुमारी jM 1st के द्वारा निर्गत एनबीडब्ल्यू वारंटी जितन महतो पिता छोटू महतो ,रवि नंदन कुमार, राजकुमार, राम अवतार कुमार तीनों पिता जीतन महतो ग्राम पिपरा खुर्द को गिरफ्तार किया गया तथा सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन्होंने बताया कि अपराधी व अभीयुक्त चाहे कितना ही बड़ा रसूखदार क्यों न हो कानून से ऊपर कोई नहीं है। सभी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है।
भईया जी की रिपोर्ट