नवादा : मानसून की कमोवेश लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट जारी है तो नदियों में पानी का बहाव आरंभ हो गया है। भूगर्भीय जल स्तर में लगातार हो रही गिरावट पर विराम लग गया है तो आर्द्रा नक्षत्र में हो रही बारिश से किसान खेतों में धान के बिचड़े डालने में लगे हैं। लम्बे समय के बाद इस वर्ष समय पर मानसून आने से किसानों ने राहत की सांस ली है। दूसरी ओर बरसात के आरंभ में ही व्यवहार न्यायालय झील सा दृश्य उत्पन्न कर दिया है।
परिणाम स्वरूप व्यवहार न्यायालय आने जाने वाले अधिवक्ताओं से लेकर मुवक्किलों का चलना मुश्किल हो गया है। हालात यह है कि अधिवक्ताओं को जूता-मौजा खोलकर परिसर में प्रवेश करना पड़ रहा है। जल जमाव के कारण पानी में फैले रहे विषाणुओं से संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। इस बाबत जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हां, पूर्व महासचिव संत शरण शर्मा ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश से जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगायी है।
भईया जी की रिपोर्ट