नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड अंचल अधिकारी की मिलीभगत से सरकारी भूमि की लूट का सिलसिला बदस्तूर जारी है। प्रखंड मुख्यालय बाजार खुली नदी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के बिहार सरकार की भूमि पर धड़ल्ले से भवन निर्माण कार्य जारी है। सूचना के बावजूद अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
ताजा मामला फतेहपुर-नरहट पथ पर फतेहपुर गांव का है। खाता नम्बर 596 प्लौट नम्बर 1338 सर्वसाधारण बिहार सरकार की भूमि का अतिक्रमण कर गांव के ही दबंग दशरथ प्रसाद यादव पिता रामधनी महतो द्वारा भवन निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। ग्रामीणों ने सूचना अंचल अधिकारी व थानाध्यक्ष को दी बावजूद कार्रवाई शून्य है।
ग्रामीणों का आरोप है कि रैयती भूमि पर कोई आवेदन न भी दे तब भी अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर काम रुकवाना इनका शगल बन गया है ताकि लाभ- शुभ का दर्शन आसानी से हो सके। लेकिन सरकारी भूमि का अतिक्रमण हटाना तो दूर कार्य पर रोक लगाने तक का समय इनके पास नहीं है। ग्रामीणों ने इस बावत मुख्यमंत्री व आयुक्त को आवेदन देकर अंचल अधिकारी के अबतक के कार्यकलापों की जांच के साथ भवन निर्माण पर रोक लगाने की गुहार लगायी है।
भईया जी की रिपोर्ट