नवादा : गया-किउल रेलखंड के नवादा रेलवे स्टेशन पर बुधवार की दोपहर ट्रेन से गिरकर 22 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। मृतका की पहचान रोह प्रखंड के महारावां गांव निवासी पवन कुमार सिंह की बेटी प्रेमलता कुमारी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि वह अपनी बीमार नानी से मिलने बरबीघा जा रही थी। ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में पैर फिसलने से चक्का के नीचे आ जाने से मौके पर मौत हो गयी।
मृतका काफी होनहार छात्रा थी तथा बड़े अधिकारी बनने का सपना था। माता पिता की सबसे छोटी लाड़ली बेटी को पिता निजी नौकरी कर उसके सपने को साकार करने में लगे थे। बीएड में नामांकन की तैयारियां पूरी कर ली गयी थी। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। रेलवे थानाध्यक्ष ने सदर अस्पताल में शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
भईया जी की रिपोर्ट