नवादा : जिला पेट्रोलियम डीलर्स एशोसियेशन के प्रतिनिधिमंडल ने संघ के अध्यक्ष श्री मथुरा यादव जी के नेतृत्व में पटना मौर्या लोक डिविजनल कार्यालय में डिविजनल रिटेल सेल्स हेड श्री आलोक रंजन जी से भेंट की। इस क्रम में जिला डीलर्स की पटना टर्मिनल से हटाकर बरौनी टर्मिनल से सप्लाई की ब्यवस्था करने के फलस्वरूप उत्पन्न समस्या से उन्हें अवगत कराया।
उन्होंने आधा घंटे तक प्रतिनिधिमंडल की बातों को पूरी तन्मयता से सुना और लोगों की मौजूदगी में ही मेमोरेंडम को स्टेट कार्यालय महाप्रबंधक (परिवहन) श्री अमीत सिंह जी और महाप्रबंधक (रिटेल सेल्स) श्री प्रतीक चटर्जी जी को ईमेल के माध्यम से अनुशंसा की।इस के लिए प्रतिनिधिमंडल श्री आलोक सर का शुक्रगुज़ार है।
प्रतिनिधिमंडल में बाबा फ्यूलस के प्रोपराइटर श्री सुधीर सिंह जी,शालिग्राम औटोमोबाल्स के मालिक भाई बिजय सिंह जी और संघ के कोषाध्यक्ष श्री अजीत कुमार जी के साथ अध्यक्ष भी शामिल रहे। उपरोक्त जानकारी मसीह उद्दीन महासचिव जिला पेट्रोलियम डीलर्स एशोसियेशन ने दी है।
भईया जी की रिपोर्ट