नवाद : अब साइबर अपराधियों की खैर नहीं, पुलिस साइबर अपराधियों के विरूद्ध ऑपरेशन फायरवॉल चला रही है। फायरवॉल का फलाफल भी पुलिस को मिल रहा है। फायरवॉल के तहत साइबर थाना पुलिस ने जिले के वारिसलीगंज अन्तर्गत मोसमा पंचायत के मीरचक गांव से 4 साइबर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार ठगों में एक नाबालिग है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 14 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 6 पेज का कस्टमर डाटा, 2, आधार कार्ड, 4 पासबुक, 6 एटीएम कार्ड, जमीन का कागज एक, एक ई-श्रम कार्ड, एसबीआई ग्रीन कार्ड 3, सीपीयू एक, प्रिंटर मशीन 2, होम थियेटर एक, स्पीकर 2, कीवोर्ड एक, पैन कार्ड एक, सिम एक तथा एक एसबीआई बैकिंग आईडी बरामद किया है।
इस संबंध में साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी प्रिया ज्याति ने बताया कि देश भर में जिला साइबर अपराध का हॉटस्पॉट है। इसी के मद्देनजर एसपी के दिशा-निर्देश पर इस संगठित अपराध पर रोक लगाने को लेकर मई 2025 से जिले भर में ऑपरेशन फायरवॉल चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के तहत प्रतिदिन रोस्टर वार साइबर थाना के अलावा जिले के सभी थाना पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है। साइबर थाना के संसाधनों को बढ़ाकर अपराधियों की गिरफ्तारी तथा इस धंधा पर रोक लगाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। आसूचना संकलन एवं तकनीकी मदद भी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधियों के विरूद्ध पुख्ता साक्ष्य संकलित कर ससमय आरोप पत्र समर्पित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस ऑरपेशन के तहत जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मीरचक गांव में गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने छापेमारी कर एक नाबालिग सहित 4 ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ठग मीरचक गांव निवासी नंदलाल प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र शिव शंकर कुमार व 25 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार तथा देवेन्द्र प्रसाद के 21 वर्षीय पुत्र पुष्पांजय कुमार के अलावा एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया है। सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
भईया जी की रिपोर्ट