नवादा : राष्ट्रीय जनता दल 9 जुलाई को नवादा में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है, जिसमें बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष सह पार्टी नेता तेजस्वी यादव मुख्य रूप से शामिल होंगे। कार्यक्रम में जनता दल यूनाइटेड के पूर्व विधायक कौशल यादव, पूर्णिमा यादव व पूर्व विधान पार्षद सलमान रागिव मुन्ना समेत कई वरिष्ठ नेताओं के राजद में शामिल होने की संभावना है, जो बिहार की राजनीतिक में एक बड़े बदलाव का संकेत हो सकता है।
जिला मुख्यालय स्थित राजद कार्यालय में आयोजिनत प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बताया कि 9 जुलाई को आईटीआई परिसर में विशाल कार्यक्रम होगा। उन्होंने दावा किया कि कार्यक्रम में जदयू के पूर्व विधायक कौशल यादव, पूर्व विधायक पूर्णिमा यादव और पूर्व एमएलसी सलमान रागीब समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता राजद की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
शक्ति यादव ने कहा कि पूरे बिहार में बदलाव की लहर चल रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जनता अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हटाकर तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाहती है। प्रेस वार्ता में मौजूद जदयू के पूर्व एमएलसी सलमान रागीब ने भी शक्ति यादव के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि बिहार में बदलाव का समय आ गया है और नौजवान नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनना चाहिए।
शक्ति यादव ने आगे दावा किया कि जिले में अब भारतीय जनता पार्टी और जदयू गठबंधन का प्रभाव पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। उन्होंने आत्मविश्वास के साथ कहा कि आगामी चुनावों में नवादा की सभी सीटों पर राजद की जीत होगी। यह कार्यक्रम बिहार की राजनीति में एक नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है, जहाँ सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच खींचतान तेज होती दिख रही है।
भईया जी की रिपोर्ट