नवादा : जिले के गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के कौआकोल में भाजपा नेता सह कौआकोल पूर्वी के जिप सदस्य अजीत यादव ने अपने समर्थकों के साथ सेखोदेवरा आश्रम से बदलाव यात्रा की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने जेपी तथा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि सेखोदेवरा क्रांति की धरती रही है। यहां से ही लोकनायक जयप्रकाश नारायण, श्रीमती प्रभावती, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, कस्तूरबा गांधी तथा आचार्य विनोबा भावे जैसे महान समाज सेवी व क्रांतिकारियों ने देश की राजनीति में परिवर्तन लाने का बिगुल फूंक परिवर्तन करने का काम किया। आज मैं भी इसी जेपी की धरती से ” बदलाव की यात्रा” की शुरुआत की है।
यात्रा का मुख्य उद्देश्य गोविन्दपुर विधानसभा क्षेत्र में बदलाव करना है। उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विकसित भारत के अमृत काल में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के विकास की नई यात्रा तय की है। 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने सीमा सुरक्षित की अर्थव्यवस्था मजबूत की और टेक्नोलॉजी को जन जन तक पहुंचाया। पर आज से 50 वर्ष पूर्व गोविन्दपुर विधानसभा क्षेत्र विकास के क्षेत्र में जहां था आज भी वहीं है। यहां की जंगली क्षेत्र के दनियां, रजवरिया, भीखोमोह, करमाटांड़, गायघाट तथा झरना सहित दर्जनों गांव ऐसे हैं जहां की इस युग में भी न तो सड़क की सुविधा है और न ही नली, गली, बिजली, स्कूल, अस्पताल तथा पानी की ही सुविधा है। आज भी लोग पैदल यात्रा करने के लिए विवश हैं।
उन्होंने वर्तमान तथा निवर्तमान विधायकों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कहां कहां विकास किया। उन्होंने यहां का विकास सिर्फ फेसबुक और व्हाट्स ऐप पर किया। धरातल तो ज्यों का त्यों ही है। उन्होंने कहा कि इस बदलाव यात्रा को लेकर पूरे विधानसभा क्षेत्र की यात्रा करेंगे और लोगों से बदलाव के लिए बीजेपी गठबंधन को मजबूत करने का आग्रह करेंगे।
उन्होंने कहा कि वे नवादा सांसद विवेक ठाकुर को एक ज्ञापन सौंपेंगे। जिसमें गोविन्दपुर विधानसभा क्षेत्र की बदहाली का जिक्र करते हुए इसका निराकरण करने तथा जेपी की कर्मस्थली सेखोदेवरा आश्रम एवं कौआकोल की एरिया को नवादा से लक्ष्मीपुर को जोड़ने वाली रेलवे लाइन से जोड़ने की मांग रखेंगे। मौके पर अजीत कुमार वर्मा, निकुंज विश्वकर्मा, दिलीप सिंह, अजय कुमार उर्फ छोटू माली, संजय यादव, सगीर अंसारी, मो. आशिक अली,सतीश कुमार, सुनील कुमार, राजकुमार साव आदि मौजूद थे।
भईया जी की रिपोर्ट