नवादा : जिले में अपराध व अपराधियों का बोलबाला है। अपराध का नंगा नाच एक बार फिर सामने आया है। जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह थाना क्षेत्र के समरैठा गांव में तंत्र-मंत्र करने वाले एक ओझा की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय हृदय राजवंशी के रूप में हुई है, जो वर्षों से ओझा-गुनी का काम करते थे। उनकी हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
घटना सोमवार रात की है, जब मृतक को एक अज्ञात कॉल आया और वह घर से निकले, लेकिन वापस नहीं लौटे। रात भर परिवार ने खोजबीन की, पर कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के बाहर खेत में उनका लहूलुहान शव देखा, जिसके बाद गांव में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही रोह थाना पुलिस और डीएसपी हुलास कुमार घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस जांच में पता चला कि मृतक के गर्दन, कंधे और पेट पर चाकू के कई वार किए गए थे। पास से उनका मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिससे यह संदेह गहराया है कि हत्यारे किसी पहचान वाले हो सकते हैं, जिन्होंने पहले फोन कर बुलाया और फिर हत्या कर दी। हत्या के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया, लेकिन मौके पर पहुंचे डीएसपी ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया।
परिजनों की मानें तो मृतक की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। मृतक के पुत्र वकील राजवंशी ने पुलिस को बताया कि उनके पिता केवल ओझा का काम करते थे और समाज में उनका सम्मान था। फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। डीएसपी ने बताया कि हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है, जल्द ही हत्यारों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
भईया जी की रिपोर्ट