नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर थाना क्षेत्र के कुहिला व रूनीपुर से अपहृत दो युवकों को बरामद कर लिया। इस क्रम मारपीट के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त पिता – पुत्र समेत ट्रैक्टर समेत गिट्टी जप्त मामले के प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। दोनों अपहृत युवकों न्यायालय में बयान कलमबंद कराया गया।
थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि कुहिला गांव से अपहृत कन्हैया कुमार के परिजनों के बयान पर कांड संख्या है 285/25 दर्ज कर अग्रेतर कारवाई आरंभ की गयी थी। वैज्ञानिक अनुसंधान के के बाद गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर बरामद कर लिया गया। इसी प्रकार रूनीपुर से अपहृत आजाद कुमार के परिजनों के बयान पर कांड संख्या 309/25 दिनांक 22/06/25 दर्ज कर अपहरण के बारह घंटे के अंदर बरामद कर न्यायालय में बयान कलमबंद कराये जाने के बाद दोनों को परिजनों के हवाले कर दिया।
इसी प्रकार अकबरपुर बाजार नेजामा मुहल्ले में छापामारी कर मारपीट के आरोपी पिता मो.कलाम व पुत्र मो. राजा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दूसरी ओर पसिया गांव में छापामारी कर अवैध गिट्टी लदे ट्रैक्टर जब्त कर चालक पहाड़पुर गांव के रौशन कुमार को गिरफ्तार किया गया था। इस बावत कांड संख्या 311/25 दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
भईया जी की रिपोर्ट