वारिसलीगंज-खराठं पथ पर दौलतपुर पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा
नवादा : जिले के वारिसलीगंज-खराठं पथ पर दौलतपुर पेट्रोल पंप के आगे सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी वहीं, दूसरा बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी को आनन-फानन में इलाज के लिए पावापुरी अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर शाम वारिसलीगंज-खराठं पथ पर दौलतपुर पेट्रोलपंप से कुछ दूर बाइक व टेम्पो की आमने सामने टक्कर हो गयी। बताया गया कि बाइक सवार नवादा नगर पर्षद क्षेत्र के इस्लामनगर मुहल्ला निवासी मोहम्मद अरमान आलम की मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि दूसरा बाइक सवार इस्लामनगर मुहल्ला के ही मोहम्मद आफताब आलम के 20 वर्षीय पुत्र मोहम्मद राजा आलम गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे आसपास के लोगों के सहयोग से एंबुलेंस से इलाज के लिए पावापुरी अस्पताल भेजा गया। इलाज जारी है।
हालांकि, अरमान को भी संतुष्टि के लिए पावापुरी अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।दुर्घटना की जानकारी पुलिस ने मृतक व जख्मी के परिजनों को भेजा। सूचना मिलते ही काफी संख्या में मृतक व जख्मी के परिजन पावापुरी अस्पताल पहुंचे। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।
भईया जी की रिपोर्ट