नवादा : जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के दुधैली गांव में एक हादसा हुआ। मकान निर्माण के दौरान छड़ काटते समय कटर मशीन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान स्व. मुन्नी उर्फ झगरु महतो के 55 वर्षीय पुत्र कृष्णा प्रसाद के रूप में की गयी है। बताया जाता है कि मृतक मकान निर्माण कार्य करा रहा था।
संयोगवश मौसम खराब रहने के कारण मिस्त्री नहीं आ सका। उसने स्वयं कटर मशीन से छड़ काटना शुरू कर दिया। अचानक तेज धार वाली मशीन उछलकर सीने में जा लगी। आनन फानन में परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।
भईया जी की रिपोर्ट