नवादा : जिले में रविवार की देर रात सड़क हादसे में 55 वर्षीय दुकानदार की मौत हो गई। घोसतामा गांव के विनोद कुमार अपनी दुकान बंद कर सब्जी लेकर घर लौट रहे थे। कादिरगंज पुल के पास वारसलीगंज की तरफ से आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में विनोद कुमार की मौके पर मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार धरनी बिहार गांव के बोल बम कुमार और सचिन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। घोसतामा गांव के मृतक के भाई सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि विनोद कुमार रोज की तरह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं। बेटी की शादी की चिंता उन्हें सता रही थी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
परिजनों में कोहराम
घटना की सूचना मिलते ही राजद नेता श्रवण कुशवाहा मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी श्रवण कुमार के द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिय।
भईया जी की रिपोर्ट