नवादा : अपराध नियंत्रण व शराबबंदी कानून को और प्रभावशाली बनाने की दिशा में जिले कीसिरदला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 360 लीटर शराब के साथ शराब परिवहन करती तीन बाइक और एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के ठेकाही मोड़ पर छापेमारी कर झारखंड के जंगल से शराब की खेप लेकर रजौली जाने के क्रम में रजौली थाना क्षेत्र के सतगीर निवासी प्रमोद यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार धंधेबाज के पास रही बाइक की तलाशी के दौरान 80 लीटर शराब बरामद करते हुए उसे जब्त किया गया।
दूसरी ओर थाना क्षेत्र के पांडेयडीह गांव के समीप बीरबांध जंगल में शराब पैकेजिंग करने के दौरान धंधेबाजों की दो बाइकों के साथ 280 लीटर शराब जब्त की गयी। हालांकि, पुलिस टीम को आते देख धंधेबाज घनी झाड़ी और जंगल का फायदा उठा फरार होने में सफल रहा। उनकी पहचान को लेकर मुखबिरों को सक्रिय कर दिया गया है। दोनों मामलों में जब्त 360 लीटर शराब, तीन बाइक और गिरफ्तार धंधेबाज के खिलाफ सिरदला पुलिस बिहार मध निषेध अधिनियम व संशोधन के सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट