नवादा : उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड परना डाबर पुलिस ने थाना क्षेत्र के खटांगी गांव में सघन छापेमारी कर 310 लीटर शराब के साथ एक बाइक जब्त की है। इस क्रम में धंधेबाज घने जंगल झाड़ी का लाभ लेते हुए फरार होने में सफल रहा। परनाडाबर थानाध्यक्ष नवनीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि झारखंड के जंगल से बड़े पैमाने पर शराब की खेप आने वाली है, जो थाना क्षेत्र के खटांगी होते हुए गया रजौली मार्ग एसएच 70 पार कर मेसकौर की ओर जायेगी।
सूचना आकलन के बाद विशेष टीम गठित कर खटांगी गांव के समीप घेराबंदी की गयी। पुलिस टीम को देख धंधेबाज शराब लदी बाइक को छोड़ घने जंगल और झाड़ी का फायदा उठा कर फरार हो गया। इसके बाद बाइक और शराब को जब्त कर लिया गया। विधिपूर्वक जब्ती बना कर थाना पहुंच बिहार मध निषेध अधिनियम व संशोधन के सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर फरार धंधेबाज की पहचान को लेकर कार्रवाई तेज कर दी गयी है।
अब सबसे बड़ा सवाल! एक मोटरसाइकिल पर 310 लीटर शराब लेकर चलना संभव है? जबाव है नहीं। सूत्रों के अनुसार तीन मोटरसाइकिल था, लेकिन सौदा तय होते ही दो मोटरसाइकिल के साथ धंधेबाजों को मुक्त कर मनगढ़ंत कहानी ऐसी बनायी गयी जो बिल्कुल असंभव है। कहते हैं झूठ बोले तो तुक मिलाना भी आना चाहिए। बहुत तेज हैं तो एक मोटरसाइकिल पर 310 लीटर शराब ले चलाकर बतायेंगे क्या?
भईया जी की रिपोर्ट