सावधान! सर्विस रोड पर जमे पानी में जाने से बचें,हो सकता है बड़ा हादसा
नवादा : जिले के रजौली- प्रखंड क्षेत्र हाइवे 20 पर बड़े-बड़े पुल के बगल में बने सर्विस रोड एक बरसात भी नहीं झेल पाया। नतीजा है कि सर्विस रोड में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढ़े हो गयें है एवं इस गड्ढ़े में बारिश के पानी का जमाव हो गया है।
सड़कों पर गड्ढ़े और गड्ढ़े में बारिश के पानी के कारण बाइक सवारों,यात्री वाहन चालकों समेत कार चालकों के साथ भयंकर धोखा हो जा रहा है।सामान्यतः चिकनी सड़क पर कहीं पानी देखते हैं,तो उन्हें लगता है सड़क में थोड़ा बहुत ऊंच-नीच होगा,इसलिए सड़क पर थोड़ा बहुत पानी जमा हुआ है। किंतु सर्विस रोड में रजौली से लेकर अंधरवारी तक दर्जनों ऐसे बड़े गड्ढ़े हैं,जिसमें तेज रफ्तार बाइक,कार,ट्रक या बस दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं।श्रप्रतिदिन आने-जाने वाले लोग या तो खुद गड्ढ़े में जाकर सिख रहे हैं,या तो दूसरे वाहनों को डगमगाता देख सम्भल रहे हैं। कभी-कभार आने-जाने वाले वाहन इस गड्ढ़े में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।किसी लग्जरी कार का चेचिस बैंड हो जा रहा है,तो कई कार में टूट-फूट हो जा रहा है।बाइक सवार यदि गलती से इस गड्ढ़े से गुजरते हैं,तो दुर्घटना होना तय हो जाने की भरपूर सम्भावना है।
बायपास के समीप बने सर्विस रोड के बगल में नालियों की स्थिति भी बेहद खराब है,क्योंकि सड़कों पर बहने वाला पानी जिसे नालियों में जाना चाहिए,उसका जमाव भी सड़क पर हो रहा है। नालियों के ऊपर रहे दर्जनों ढक्कन टूटे पड़े हैं,जिससे नालियां भी खुली हुई है और दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि सर्विस रोड में जब गड्ढ़े बड़े हो जाते हैं और किसी वीआईपी को नुकसान पहुंचता है,तो कम्पनी वाले थोड़े सक्रिय होकर उन गङ्ढों में गिट्टी के मसाले भर देते हैं,जो मुश्किल से तीन-चार दिनों के बारिश में वापस अपने रूप में आ जाता है। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि सर्विस रोड को छोड़िए फोरलेन सड़क पर भी एक तरफ का लेन बन्द करके कम्पनी वाले सड़क को तोड़कर पुनः निर्माण करने में जुटे हुए हैं।
देखभाल कर्ता गाबर कंस्ट्रक्शन कंपनी के अनियमितता से परेशान हैं लोग
रजौली-सिरदला रोड में सड़क निर्माण कम्पनी द्वारा अनियमितता बरते जाने से दो दर्जन से भी अधिक दुकान एवं मकान के आगे पूरे बारिश के मौसम में जल-जमाव हो जाता है जिससे सड़कों पर आने-जाने वाले लोगों के साथ-साथ सड़क किनारे स्थित दुकानों में ग्राहक आना पसंद नहीं करते हैं। जबकि दुकानदार प्रतिदिन की भांति दुकान खोलकर सिर्फ मक्खियां भगाने में जुटे रहते हैं।दुकानदारों ने कहा कि फोरलेन के सर्विस रोड निर्माण के वक्त रजौली-सिरदला रोड में ऊंचा करके फेवर ब्लॉक बिछा दिया गया।जिसका नतीजा यह हुआ कि फेवर ब्लॉक और सड़क की ऊंचाई के बीच जल-जमाव क्षेत्र बनकर रह गया है।
दुकानदारों ने कहा कि इसकी शिकायत उन्होंने सड़क निर्माण कम्पनी एवं नगर पंचायत प्रशासन से भी की है,किन्तु अबतक इसका निराकरण नहीं किया जा सका है। जल-जमाव के कारण लोगों का व्यवसाय मंदा चल रहा है। ज्यादा दिनों तक गंदे पानी का जल-जमाव कई बीमारियों को न्यौता दे रहा है। ऐसा नहीं है कि ये परेशानियां उनको इस बारिश में हो रही है,बल्कि जबसे फोरलेन का निर्माण हुआ है,तबसे लोग जल-जमाव से पीड़ित हैं।आश्चर्य की बात तो यह है कि दर्जनों बार खबरें प्रकाशित होने के बाद भी इसके विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई तक नहीं हो पा रही है।
पंसचिव बने ‘मौत के सौदागर’, मृत्यु प्रमाण-पत्र के लिए वसूलते हैं नजराना, पीड़ित परिजन परेशान
नवादा : जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक व्यक्ति से सिरदला प्रखंड घघट पंचायत की पंचायत सचिव शैलेंद्र कुमार मृत्यु प्रमाण-पत्र निर्गत करने के एवज में खुलेआम मृतक के परिजनों से रुपये लेते दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि इसमें वे मृत्यु प्रमाण-पत्र निर्गत करने के नाम पर पंचायत सचिव घूस लेते दिखाए जा रहे हैं। हालांकि मैं इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता हूं।बता दें कि रजौली अनुमंडल सिरदला प्रखंड के मंझौली गांव निवासी रवि कुमार के 91 वर्षीय दादा गुलाब प्रसाद की मौत 18 जून 2023 को हो गयी थी, जिसका मृत्यु प्रमाण-पत्र बनाने के लिए मृतक के परिजन पंचायत कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे।
कार्यालय में पंचायत सचिव शैलेंद्र कुमार नदारद मिले। मृतक गुलाब प्रसाद के परिजन को अन्य लोगों से पता चला कि घघट पंचायत सचिव कार्यालय में नहीं बैठते हैं, वे सिरदला बाजार में एक किराये के मकान में रह कर वहीं से जन्म और मृत्यु प्रमाण-पत्र निर्गत करते हैं। परिजन सिरदला बाजार स्थित सचिव के किराये के मकान में पहुंचे और मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए सचिव को सारे दस्तावेज दिए। सचिव द्वारा मृतक के परिजन से मृत्यु प्रमाण-पत्र बनाने के लिए 500 रुपये का डिमांड किया गया।वीडियो में देखा जा रहा है कि सचिव मृतक गुलाब प्रसाद के परिजन अनूप कुमार से मृत्यु प्रमाण-पत्र निर्गत के लिए 500 रुपये लेते दिख रहे हैं।
विद्युत स्पर्शाघात से अधेड़ की मौत
नवादा : जिले के नरहट थाना क्षेत्र के अकरी गांव में विद्युत स्पर्शाघात से अधेड़ की मौत हो गयी। सूचना के आलोक में पहुंचे थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने एफएसएल टीम के द्वारा जांच के बाद शव पोस्टमार्टम करा परिवार वालों को सौंप दिया। बताया जाता है कि फागु माहतो का पुत्र 48 वर्षीय सुनील कुमार पेशाब करने ट्रांसफर्मर के पास गया था। नीचे विद्युत प्रवाहित होने से वह उसकी चपेट में आ वहीं दम तोड़ दिया। शव पर नजर पड़ते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया।
इस बीच थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह ने बरसात के समय विद्युत पोल, ट्रांसफर्मर- स्टेक आदि से सावधान रहने की अपील की है। मौत के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा है। ग्रामीण इस प्रकार की घटना से मर्माहत हैं। बता दें बरसात आरंभ होते ही विद्युत स्पर्शाघात से मौत की घटनाओं में लगातार बृद्धि हो रही है।
कार्यशाला के अंतिम दिन बताया गया मेकअप के गुर
नवादा : वर्षा फाउंडेशन द्वारा आयोजित, दस दिवसीय अभिनय कार्यशाला में अंतिम दिन मुंबई से मेकअप में प्रशिक्षित शर्मीली शाह ने, बच्चों को एक अभिनेता के तौर पर मेकअप का महत्व, फिल्म और रंगमंच में मेकअप कि विशेषता, मेकअप के शुरुआत से लेकर अंत तक की विधि की जानकारी दी।
दो सत्र में आयोजित कार्यशाला में पहले सत्र में मेकअप को लेकर उसके बारे में बताया है गया और करके दिखाया गया। टोनर, फाउंडेशन, आईलाइनर, आईशैडो, ब्रश, ब्लंडर, इत्यादि को कैसे इस्तेमाल करते हैं इसके बारे में बताया गया। दूसरे सत्र में अभिनेताओं के संवाद में, अदायगी को लेकर उर्दू का प्रयोग और उच्चारण को लेकर क्लास दे रहे थे
नादान रूपौवी, उन्होंने उर्दू हिंदी में नुक्ते के प्रयोग, उसके उच्चारण स्थान, उतार चढ़ाव, भाषा की समझ इत्यादि को लेकर अभिनेता को कविता कहानी उपन्यास कैसे पढ़ा जाता है इस पर बात की और अभिनेता को कल्पनाशीलता के लिए, भाषा की समझ कविता, कहानी पढ़ने की आदत। हर शब्द को बोलकर उसके अदायगी को समझने का हर संभव प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने भाषा खासकर उर्दू हिंदी पर अभिनेताओं को उच्चारण स्थान बताया।
भाषा को लेकर एक अभिनेता को सजग रहना चाहिए क्योंकि भाव-भाव के साथ संवाद ही अभिनेता को दर्शकों से जोड़ता है। बेहतर संवाद बेहतर अभिनय का मुख्य बिंदु है, इसीलिए अभिनेता की भाषा, उच्चारण, साहित्य की समझ, आदि का ज्ञान रखना महत्वपूर्ण हो जाता है।
जैसे मात्र एक नुक्ते के ऊपर नीचे में अंतर से शब्द ख़ुदा से जुदा हो जाता है, इसलिए व्याकरण की समझ जरूरी है चाहे वह किसी भी भाषा का अभिनेता हो फिल्म अभिनेता सागर इंडिया इस कार्यशाला में, आए प्रशिक्षकों को अंग वस्त्र देकर सम्मान और आभार व्यक्त किया। कार्यशाला संयोजिका अनुराधा पंडित ने बताया कि हम कल बच्चों को सिनेमा कैसे देखा जाता है, यह दिखाने ले जाएंगे आज की कार्यशाला में बच्चों के चेहरे पर मेकअप करके उन्हें बूढ़ा, गोरा, काला, बनाया गया जिससे बच्चों ने अभिनेता के रूप में मेकअप की बारीकियां समझी और सीखी।
अच्छी पहल-स्कूली छात्र-छात्राओं को दी गई नए कानून की जानकारी
नवादा : पुलिस के द्वारा अच्छी पहल की जा रही है। महिला हेल्प लाईन की पुलिस ने जिले के विभिन्न विद्यालयों में जाकर स्कूली छात्र व छात्राओं को एक जुलाई 2024 से लागू की गई नए कानून की जानकारी दी जा रही है। शनिवार को पुलिस ने जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में महिला सशक्तिकरण सभा का ओयोजन कर किशोरियों और महिलाओं को आत्म सुरक्षा तथा नए कानून की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नए आपराधिक कानून को नागरिक केंद्रित बनाने की दिशा में नागरिक घटनास्थल या उससे परे कहीं भी केस दर्ज करा सकते हैं।पीड़ित को केस की एक निःशुल्क प्रति प्राप्त करने का हकदार होंगे।
पुलिस द्वारा पीड़ितों को 90 दिनों के अंदर जांच की प्रगति के बारे में सूचित करना अनिवार्य है। महिला अपराध की स्थिति में 24 घंटे के अंदर पीड़िता की सहमति से उसकी मेडिकल जांच कराई जाएगी साथ ही 7 दिनों के अंदर चिकित्सक उसकी मेडिकल रिपोर्ट भेजेंगे। अभियोजन पक्ष की मदद के लिए कानून को खुद का कानूनी प्रतिनिधित्व करने का अधिकार है। केस वापसी के पहले न्यायालय को पीड़ित की बात सुनने का अधिकार दिया गया है। कोर्ट में आवेदन करने पर पीड़ितों को आदेश की निःशुल्क प्रति प्राप्त करने का अधिकार दिया गया है। कानूनी जांच पूछताछ और मुकदमे की कार्यवाही को इलेक्ट्रॉनिक रूप से आयोजित करने का प्रावधान किया गया है।
बताया गया कि नए कानून में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों की जांच को प्राथमिकता दी गयी है। मामले दर्ज किए जाने के दो महीने के अंदर जांच पूरी की जाएगी। पीड़ितों को 90 दिनों के अंदर अपने मामले की प्रगति पर नियमित रूप से जानकारी पाने का अधिकार होगा। आरोपी तथा पीड़ित दोनों को प्राथमिक पुलिस रिपोर्ट, आरोप पत्र, बयान, स्वीकारोक्ति और अन्य दस्तावेज 14 दिन के अंदर पाने का अधिकार होगा। दुष्कर्म पीड़िताओं का बयान कोई महिला पुलिस अधिकारी उनके अभिभावक या रिश्तेदार की मौजूदगी में दर्ज करेगी और मेडिकल रिपोर्ट 7 दिनों के अंदर देनी होगी। उन्होंने बताया कि मॉव लीचिंग करने पर अब दोषियों को मृत्युदंड की सजा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि राजद्रोह की जगह देशद्रोह शब्द का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें भारत की एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाली आपराधिक गतिविधि शामिल है। उन्होंने कहा कि पुलिस को तलाशी और जब्ती में ऑडियो, वीडियो रिकॉर्डिंग करना अनिवार्य है। गवाहों के लिए ऑडियो, वीडियो से बयान रिकॉर्ड कराया जाएगा। उन्होंने स्कूल के छात्र-छात्राओं को नशा नहीं करने का संकल्प दिलाया। मौके पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्रा के अलावा शिक्षक व शिक्षिका मौजूद थी।
भईया जी की रिपोर्ट