नवादा : पकरीबरावां बाजार प्रखंड कार्यालय के पास निर्मला कुमारी पति अभिमन्यु कुमार के साथ चार नामजद अभियुक्तों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। इसके साथ ही गले से सोने का चैन व दुकान में रखी कुर्सियां लेकर भाग गया। घटना को तब अंजाम दिया गया जब वह घर से दुकान जा रही थी। सूचना पुलिस महानिदेशक समेत तमाम अधिकारियों को दी गयी है।
आरोप है कि नीतीश कुमार, सतीश कुमार, मुन्ना कुमार, संजू देवी पूर्व से लोहे का राड लेकर मेरे आने का इंतजार कर रही थी। दुकान के पास पहुंच पाती चारों ने हमला कर दिया। बीच बचाव में आये पति को मारकर जख्मी कर दिया। सभी दबंग व्यक्ति हैं। घर जाने के रास्ते पर सिढ़ी का निर्माण कराये जाने का विरोध किया जा रहा है। रास्ते पर बालू गिरा दिये से लम्बे समय से आवागमन में परेशानी हो रही है। उन्होंने पुलिस महानिदेशक समेत तमाम अधिकारियों को आवेदन देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगायी है।
भईया जी की रिपोर्ट