नवादा : आयुष ने पहली बार गुजरात में पीएम श्री नवोदय विद्यालय में प्रवेश कर बिहार का झंडा बुलंद किया है। ऐसा करने वाला बिहार का यह पहला छात्र है। आयुष मूल रूप से जिले के रोह प्रखंड रूपौ थाना क्षेत्र के धनवां गांव का रहने वाला स्मृति कुमारी पति चन्द्रमौली शर्मा का पुत्र है। दो भाईयों ने सबसे बड़ा है। इसकी कोई वहन नहीं है। इसकी प्राथमिक शिक्षा रिश्ते में नाना रहे रवीन्द्र नाथ भैया के यहां हुई।
बाद में गुजरात के बापी की निजी कंपनी में कार्यरत पिता के साथ रहने चला गया। कहते हैं निंव अगर मजबूत हो तो इमारत बन ही जाता है। आयुष ने गुजरात में आयोजित पीएम श्री नवोदय विद्यालय प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लिया तथा 93.01 प्रतिशत अंक लाकर बालक वर्ग में पूरे गुजरात में प्रथम स्थान प्राप्त कर पीएम श्री नवोदय विद्यालय में प्रवेश का मार्ग प्रशस्त किया। ऐसा करने वाला बिहार का यह पहला छात्र है। इसके पूर्व बिहार का कोई छात्र या छात्रा को गुजरात में पीएम श्री नवोदय विद्यालय में प्रवेश का मौका नहीं मिला है।
वैसे गुजरात में मूलतः पीएम श्री नवोदय विद्यालय में छात्राओं को प्रवेश की अनुमति मिलती है लेकिन आयुष ने उस मिथक को तोड़ डाला तथा बलसार पीएम श्री नवोदय विद्यालय में प्रवेश पाने वाला एकमात्र छात्र है। आयुष के ऐसा करने पर गुजरात में रहने वाले बिहारियों द्वारा बधाई देने वालों का तांता लगा है तो गोविंदपुर विधायक मो. कामरान, ग्रामीणों अर्जुन सिंह, अंकित कुमार,समेत सैकड़ों लोगों ने बधाई दी है।
भईया जी की रिपोर्ट