नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। थमने भी तो कैसे? पुलिस को बालू-दारु के साथ समेकित जांच चौकी से फुर्सत मिले तब न। फिर चोरी, छिनतई, बाहन चोरी पर ध्यान रहे तो कैसे? कहावत है जहां लाभ है वहीं शुभ भी है। किसी की गाढ़ी कमाई लूट जाय इससे पुलिस का क्या बिगड़ जायेगा?
ताजा मामला रजौली के रामेश्वर प्रसाद उर्फ झा जी का है। झा जी के घर चोरों ने जमा पूंजी करीब ढाई लाख रुपए नकदी समेत तीन लाख रुपए मूल्य के जेवरातों की बड़े आराम से चोरी कर ली। सूचना थाने को दी गयी। प्रभारी थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य की इति श्री कर ली है। इसके पूर्व एक महीने में तीन घरों गोपाल नगर, पुरानी बस स्टैंड, कसिया डीह में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य की इति श्री कर ली।
एक माह व्यतीत हो गया लेकिन इन तीनों मामलों में से एक का भी अब तक पुलिस उद्भेदन नहीं कर पाई। ऐसे में चौथे मामले का उद्भेदन हो भी पायेगा इसमें संदेह बरकरार है। ऐसे अक्षम थानाध्यक्ष के कार्यकाल से रजौली की जनता परेशान है लेकिन एसपी मश्त अवश्य हैं।
भईया जी की रिपोर्ट