नवादा : नगर विकास एवं आवास विभाग के सौजन्य से नगर के वार्ड नम्बर 43 फरहा में मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल बनकर तैयार है। अब सिर्फ इसके उद्घाटन का इंतजार है। उद्घाटन होते ही जिले के नि: संतान वृद्ध पुरुष व महिलाओं को अंतिम पड़ाव के शेष समय व्यतीत करना आसान हो जाएगा।
आश्रय स्थल तक पहुंचने के लिए तत्कालीन समाहर्ता दिवेश सेहरा ने पथ के लिए स्थानीय लोगों से स्वेच्छा से भूमि की मांग की थी जिसे न केवल सहर्ष स्वीकार किया गया था बल्कि भूमि उपलब्ध करा दी गयी थी। लेकिन तब से अबतक उक्त पथ की ढलाई तक नहीं करायी जा सकी जिससे कि वहां तक आसानी से पहुंचा जा सके।हालात यह है कि वृद्धजन आश्रय स्थल तक पहुंचने के लिए फिसलन भरे रास्ते से गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में भवन की सुरक्षा भगवान भरोसे है।
वैसे जिला मुख्यालय में ही इस प्रकार के की नवनिर्मित भवन है जिसका उद्घाटन तक नहीं हुआ तथा आज खंडहर में तब्दील हो गया है। उक्त सभी भवन मंगरबिगहा के आसपास के बताये जाते हैं। स्थानीय लोगों ने समाहर्ता से उक्त स्थल तक पहुंचने के लिए अविलंब नेशनल हाईवे से आश्रय स्थल तक पक्की सड़क निर्माण की मांग की है। ऐसा न होने पर करोड़ों का आश्रय स्थल खंडहर में तब्दील हो जाय तो कोई आश्चर्य नहीं।
भईया जी की रिपोर्ट