नवादा : पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन फायरवॉल के तहत अबतक कुल 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 24 लाख रुपए जब्त किया गया है। देश भर में नवादा जिला साइबर अपराध का हॉटस्पॉट है। इसी के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के निर्देशानुसार संगठित अपराध को रोकथाम के लिए 2025 से जिले भर में ऑपरेशन फायरबॉल चलाया जा रहा है।
इस ऑपरेशन के तहत प्रतिदिन रोस्टर वाइज साइबर थाना एवं अन्य स्थानों द्वारा छापेमारी की जा रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी एवं रोकथाम हेतु हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। वारिसलीगंज में छापेमारी कर 2 साइबर अपराधी को किया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी एवं रोकथाम हेतु हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।
बता दें कि साइबर थाना के संसाधनों को बढ़ाकर अपराधियों की गिरफ्तारी एवं रोकथाम हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा हैं। सूचना संकलन एवं तकनीकी मदद भी ली जा रही है। अपराधियों के विरुद्ध गुप्त साक्ष्य संकलित कर समय पर आरोप पत्र समर्पित किया जा रहा है। 2023 में 2025 से आज तक ऑपरेशन फायरवॉल के तहत कुल 10 प्राथमिक की दर्ज की गई जिसमें 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 23 लाख 84 हजार रुपए जब्त किए गए । इस दौरान कुल 38 मोबाइल एवं दो लैपटॉप जब्त किए गए और 1099 मोबाइल नंबर को ब्लॉक करने हेतु भेजा गया है।
छापेमारी कर 2 साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार
इसी ऑपरेशन के तहत वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दौलतपुर में छापेमारी कर दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया एवं एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया। इस संबंध में साइबर थाना में सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज कर अभियुक्त दोनों सगे भाइयों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार युवक की पहचान कन्हैया कुमार (19 वर्ष) अमन कुमार (25 वर्ष) दोनों पिता विनोद सिंह के रूप में की गई है। इनके पास से कुल 21,62,000 नगद, आठ मोबाइल, एक लैपटॉप, दो आधार कार्ड और एक चेक बुक बरामद किया गया है।
भईया जी की रिपोर्ट