अरवल – जिला के खेल भवन में आगामी 2 जुलाई 2025 को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित होने वाले राज्यव्यापी दिव्यांग अधिकार महासम्मेलन को सफल बनाने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटीज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरदेव प्रसाद ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महिला प्रकोष्ठ प्रभारी अंजू कुमारी उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर अरवल जिले के पाँच प्रखंडों से आए प्रतिभागियों ने सम्मेलन को लेकर व्यापक चर्चा की और सभी ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि अरवल से कम से कम पांच हजार दिव्यांगजन दो जुलाई को पटना पहुँचकर अपने अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करेंगे। बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष रवि कुमार ने किया। सभा में मौजूद सभी प्रतिनिधियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ग्यारह सौ रु की सामाजिक सुरक्षा पेंशन की जगह कि तीन हजार रु प्रति माह की जाए और साथ ही दिव्यांग आयोग, दिव्यांग मंत्रालय, बैकलॉग बहाली, शिक्षा एवं रोजगार की गारंटी की मांग प्रमुखता से रखी जाएगी।
बैठक में उमाशंकर सिंह, नंदकिशोर, जितेंद्र कुमार, रामेश्वर कुमार, सुरेश रजक, राजाराम प्रसाद, गीता देवी, चंदन कुमार, आशा देवी, अनिता कुमारी, अनिल कुमार, मुकेश कुमार, धनेश कुमार, अमरेंद्र कुमार, रघुनंदन चौधरी, संगीता देवी, ललन शर्मा, रिजवाना खातून, नागेश्वर सिंह, प्रमोद कुमार, सूरज कुमार, रवि रंजन कुमार, बिन्नू देवी, सुमरनी देवी, लोचन देवी, अनीता देवी, राम विनय पासवान, श्री पासवान, प्रिंस कुमार, मनोज कुमार, मोहम्मद हुसैन अंसारी, चंदेश्वर यादव, उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा, कुमार मिथिलेश कुमार, अंकित कुमार, श्याम नंदन सिंह, कमलेश कुमार आदि शामिल रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट