नवादा : बिहार सरकार विधि विभाग द्वारा वर्षों से रिक्त पड़े सरकारी वकील के पद पर राजीव रंजन नयन की नियुक्ति के बाद उन्होंने पद भार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के साथ ही जिला को सरकारी वकील मिलने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
बता दें इसके पूर्व नवनियुक्त पीपी ने अपना योगदान दिया था। उन्होंने प्रभारी पीपी मो. तारिक से प्रभार लिया है। मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव संत शरण शर्मा, कमलेश कुमार, साजिद खान, मो. तारिक ,मो. शमा ,मो. हसनैन वाइज, अनिल कुमार, नवीन कुमार, नीलम प्रवीण समेत दर्जनों अधिवक्ताओं ने शुभकामनायें और बधाई दी है।
भईया जी की रिपोर्ट