नवादा : उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र हरदिया पंचायत की कोडरमा-तिलैया रेलखंड की 32 नंबर साइट से लोहे और बैटरी चोरी के मामले में पुलिस ने बाइक पर सवार दो नाबालिगों के पास से चोरी के लोहे को बरामद किया। रेलवे साइट के प्रोजेक्ट मैनेजर कैलाश राय ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व से रेलवे साइट 32 नंबर से सरिया, डीजल एवं बैटरी अन्य सामानों की चोरी होती रही है।
पिछले एक सप्ताह में लगभग पांच टन सरिया व आठ बैटरियों की चोरी हुई़। चोरों को पकड़ने एवं निगरानी रखने के लिए रेलवे साइट में काम कर रहे कुछ लोगों को लगाया गया था। इसी क्रम में रात्रि नौ बजे कुछ लड़के को रेलवे साइट से सरिया की चोरी कर मोटरसाइकिल से लेकर भागते देखा, तो उसका पीछा कर महादेव मोड़ के पास पकड़ा गया। दोनों दो लड़के सरिया ले जा रहे थे।
दोनों लड़कों ने बताया कि हम दोनों बहुत दिनों से सरिया एवं अन्य सामानों की चोरी कर अन्य जगहों पर ले जाकर बेचते हैं। इस बात की जानकारी रजौली थाने को दी गयी। तत्पश्चात रजौली थाना से पुलिस पदाधिकारी आये और सरिया के साथ लड़कों को धर दबाेचा। इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष सह एसआइ अजय कुमार ने बताया कि प्रोजेक्ट मैनेजर कैलाश राय से आवेदन प्राप्त हुआ है। आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। चोरी के लोहे के साथ दो नाबालिगों को निरुद्ध किया गया।
भईया जी की रिपोर्ट