नवादा : आवास सहायकों ने सोलह सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल आरंभ कर दिया है। अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने के पूर्व अपने अपने प्रखंड कार्यालयू में 16 सूत्री मांगों से संबंधित पत्र बीडीओ को उपलब्ध कराया। बता दे कि प्रत्येक आवास सहायक को महज बारह हजार रुपया मासिक मानदेय पर कार्य लिया जा रहा है।
आवास पर्वेक्षक संतोष कुमार, आवास लेखा सहायक सुभम सौरव, व आवास सहायक अजय् चौधरी, विकास कुमार, रामशीष कुमार, राजीव रंजन, यशवंत कुमार, निशांत कुमार, संट्टू कुमार, आशीष कौशिक, दिनेश कुमार ने बताया कि बिहार राज्य आवास सहायक संघ के आह्वान पर सरकार सभी आवास सहायक का वेतनमान एवं अन्य 16 सूत्री मांग को लेकर हड़ताल किये जाने का निर्णय लिया है।
भईया जी की रिपोर्ट