नवादा : जिले के रुपौ थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि मृतका विभा देवी की शादी वर्ष 2015 में केवी यादव के साथ हुई थी। सुबह कमरे में मृत पायी गयी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतका के चाचा सुभाष यादव का आरोप है कि शादी के बाद से ही श्वसुर व भैंसुर द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। देर रात गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गयी। पुलिस मामले की जांच आरंभ कर दी है। पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने की संभावना है।
भईया जी की रिपोर्ट