नवादा : नगर थाना क्षेत्र के आईटीआई के पास किराये के मकान में रह रहे 17 वर्षीय गोलू का शव पांच दिनों बाद पुलिस ने अतौआ रोड से बरामद किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र वोकना गांव के श्याम नंदन पाण्डेय के पुत्र गोलू कुमार पाण्डेय 14 जून 25 को 9 बजे रात से ही अचानक लापता हो गया था। काफ़ी खोजबीन के बाबजूद भी कहीं भी किसी तरह का कोई पता नहीं चलने से परिजन व्याकुल थे। गोलू कुमार पाण्डेय नाना के साथ रहकर शिक्षा अध्ययन का कार्य नगर के आईटीआई के दक्षिण कृष्णकांत सिंह के मकान में किराये पर रहकर क़र रहे थे।
14 जून को 9 बजे रात्री किसी का फोन आया कि गोलू जल्द चले आओ। छात्र गोलू घर से चला गया तब से लौटकर घर वापस नहीं आया था ।जबसे छात्र गोलू लापता हुआ,तबसे उसका मोबाइल का स्विच ऑफ बता रहा था। गोलू के मोबाइल का न.8235459942 था ।अपने तमाम नाता – कुटुंब, दोस्त व हितैषी सभी जगह खोज कर थक जाने के बाद लापता छात्र गोलू के पिता श्याम नंदन पाण्डेय ने नगर थानाध्यक्ष को आवेदन दिया था।
परिजनों का आरोप है कि शिवनगर मुहल्ले के दोस्त सुमन ने फोन कर आइटीआइ के पास चौमीन खिलाने के बहाने बुलाकर उसी समय हत्या कर दी। और तो और शव बरामदगी की पहली सूचना भी उसी ने परिजनों को दी। शव बरामद होने के बाद से सुमन घर छोड़कर गायब हो गया। पुलिस मृतक का मोबाइल खंगाल रही है। इसके साथ ही सुमन की गिरफ्तारी के लिए छापामारी में जुट गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट